केशव मौर्या का बड़ा बयान, यूपी विधानसभा चुनाव के बाद केंद्रीय नेतृत्व व विधायक करेंगे मुख्यमंत्री के नाम का फैसला

जनता जीत

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। इसी बीच राज्य के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अगले साल की शुरुआत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में 2017 की तरह भाजपा के पक्ष में चुनाव परिणाम आने का दावा कर दिया है। डिप्‍टी सीएम ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में 2024 के लोकसभा चुनाव की लड़ाई होने वाली है, क्योंकि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर जाता है।

साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी के चुनाव लड़े जाने की बात कहते हुए उप मुख्‍यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री का फैसला केंद्रीय नेतृत्व और निर्वाचित विधायक करेंगे। केशव मौर्या ने कहा, कि हम उप-मुख्‍यमंत्री हैं, योगी जी मुख्‍यमंत्री, स्‍वतंत्रदेव सिंह प्रदेश अध्यक्ष और डॉक्टर दिनेश शर्मा उप-मुख्‍यमंत्री के रूप में हैं। इस लिहाज से बीजेपी की टीम 2017 की तुलना में ज्यादा समर्थ है।

यह भी पढ़ें- डिप्टी CM केशव मौर्या पर लगा फर्जी डिग्री इस्‍तेमाल करने का आरोप, कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

वहीं कहा कि, हर वर्ष सितंबर में एक विशाल बैठक होती है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते पिछले साल छोटी बैठक हुई और इस साल भी नागपुर में छोटी बैठक ही होगी। वैसे उन्होंने इस दो दिवसीय बैठक का एजेंडा नहीं बताया। अंबेडकर ने बताया कि आरएसएस के अखिल भारतीय पदाधिकारी तथा विहिप, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप), भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) एवं विद्या भारती समेत विभिन्न आनुषांगिक संगठनों के राष्ट्रीय स्तर के संगठन मंत्री इस बैठक में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की स्थिति में सुधार आने पर 2022 की शुरुआत में पूर्ण समन्वय बैठक होगी।

बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की राष्ट्रीय समन्वय बैठक तीन और चार सितंबर को यहां होगी जिसमें विश्व हिंदू परिषद एवं कुछ अन्य आनुषांगिक संगठनों के शीर्ष प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख (मीडिया/प्रचार शाखा प्रमुख) सुनील अंबेडकर ने बताया कि संघ और उसके आनुषांगिक संगठनों की यह समन्वय बैठक वर्तमान कोरोना वायरस महामारी के चलते छोटी एवं अनौपचारिक बैठक होगी। बता दें कि 2022 में यूपी समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं। ऐसे में यह राष्ट्रीय समन्वय बैठक भी अहम मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम केशव मौर्या के घर पहुंचे CM योगी,राजनीतिक हलचल तेज