चुनावी न‍तीजों के बीच शेयर बजार, पहले धड़ाम, फिर चढ़ा

शेयर बजार

आरयू वेब टीम। 

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव मतगणना के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ने के बाद सुबह शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। सुबह 10:06 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 356.04 अंकों की गिरावट के साथ खुला, लेकिन रुझानों में बीजेपी की स्थित बदलते ही सेंसेक्स ने एक दम से उछाल मारी है।

स्थिति बदलते ही सेंसेक्स 35 हजार के पार हो गया। अभी सेंसेक्स 35,044.04 पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 388 पर खुला और अभी 10,481.35 पर कारोबार करते देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार में हाहाकार, 806 अंक टूटा सेंसेक्स, रुपये में भी आयी गिरावाट

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 375.59 अंकों की गिरावट के साथ 34584.13 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 138.4 अंकों की कमजोरी के साथ 10,350.05 पर खुला। शेयर बाजार के खुलते ही गिरावट देखने को मिली।

यह भी पढ़ें- रिकॉर्ड स्तर पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 38450 और निफ्टी 11619 के पहुंचा पार

मालूम हो कि सोमवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 468.59 अंकों की गिरावट के साथ 35,204.66 पर खुला और 713.53 अंकों या 2.00 फीसदी गिरावट के साथ 34,959.72 पर बंद हुआ था। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,246.97 के ऊपरी और 34,915.77 के निचले स्तर को छुआ था।

यह भी पढ़ें- बजट के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट का दौर जारी