रिकॉर्ड स्तर पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 38450 और निफ्टी 11619 के पहुंचा पार

कोरोना वैक्सीन
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

शेयर बाजारों में सोमवार के दिन शुरूआत गुलजार रही। सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। इस बढ़त के साथ यह 38,600 के पार निकल गया। वहीं, निफ्टी ने 11,665.40 के रिकॉर्ड स्तर छुआ। फिलहाल (9.40AM) सेंसेक्स 319.32 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ 38,571.12 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में तेजी जारी है। यह 91.20 अंकों की बढ़त के साथ 11,648.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ें- पहली बार रिकार्ड स्‍तर पर गिरा रुपया, डॉलर के मुकाबले पहुंचा 70 के पार

आज सेंसेक्स पहली बार 38,500 के स्तर का पार गया और 38617.27 के स्तर को छुआ। इससे पहले 21 अगस्त को सेंसेक्स ने पहली बार 38,400 के स्तर को पार किया और 38402.96 का ऑलटाइम हाई का रिकॉर्ड कायम किया था। 20 अगस्त को सेंसेक्स ने 38340.69 के स्तर को छुआ था।

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार में आया जबरदस्‍त उछाल, सेंसेक्स पहुंचा 33 हजार के पार

वहीं आज निफ्टी ने भी 38618.98 के स्तर को छुआ। इससे पहले 21 अगस्त को निफ्टी ने 11,581.75 के नए स्तर को छुआ था। इतना ही नहीं 20 अगस्त को निफ्टी ने पहली बार 11,500 के स्तर को पार किया और 11,565.30 के रिकॉर्ड हाई पर गया था।

शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी-50 पर यस बैंक, एसबीआई के शेयरों में बढ़त है। इसके अलावा टेक महिंद्रा और हिंडाल्को के शेयर भी हरे निशान के ऊपर बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें- इंफोसिस के CEO विशाल सिक्‍का के इस्‍तीफे के बाद शेयर बाजार धड़ाम