राफेल विमान के भारत आने की खुशी में झूमा शेयर बाजार

कोरोना वैक्सीन
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। भारत के रक्षा बेडे़ में पांच राफेल लड़ाकू विमान शामिल होने की खुशी शेयर बाजार में देखी जा रही है। मंगलवार सुबह बाजार खुलते ही कारोबार में जबर्दस्त तेजी नजर आने लगी है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 250 अंक की बढ़त के साथ 38,187 पर कारोबार कर रहा है।

वहीं इस तेजी का माहौल दूसरे बाजारों में भी है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 58 अंक की तेजी के साथ 11,717 पर कारोबार कर रहा है। गौरतलब है कि रफाल विमान भारत आने पर अंबाला एयरबेस पर इनके टचडाउन को लेकर देश में हर कोई उत्साहित है।

चीन और पाकिस्तान के साथ सीमा पर जारी तनाव के बीच फ्रांस निर्मित पांच राफेल फायटर जेट की बुधवार को भारत में लैंडिंग होने वाली है। 29 जुलाई को हरियाणा के अंबाला में ये भारतीय एयर फोर्स का हिस्सा बनेंगे। फ्रांस से उड़े इन लड़ाकू विमानों में भारत पहुंचने से पहले यूएई में ईंधन भरा गया।

यह भी पढ़ें- भारत को मिला पहला राफेल विमान, रक्षा मंत्री ने किया रिसीव

बता दें कि फ्रांस से खरीदे गए बेहद आधुनिक और शक्तिशाली राफेल विमानों से भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ेगी। उन्नत हथियार, उच्च तकनीक सेंसर, लक्ष्य का पता लगाने और ट्रैकिंग के लिए बेहतर रडार और प्रभावशाली पेलोड ले जाने की क्षमता वाले ये लड़ाकू विमन भारतीय वायु सेना के लिए गेम चेंजर साबित होंगे। विमान की क्षमता परिचित लोगों ने यह जानकारी दी है।

एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि भारतीय वायुसेना के ये राफेल जेट दिखाई देने वाले रेंज से बाहर भी मिसाइल से हवा से हवा में मार करने में सक्षम है। साथ ही ये मीका मल्टी-मिशन एयर-टू-एयर मिसाइलों और स्कैल्प डीप-स्ट्राइक क्रूज मिसाइलों से लैस होंगे। ये वे हथियार हैं जिससे लड़ाकू पायलट पहाड़ों में भी दुश्मनों के हवाई और जमीनी ठिकानों पर हमला कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें- राफेल दस्तावेज लीक: सरकार के विशेषाधिकार दावे पर SC ने फैसला रखा सुरक्षित