भगवा लहर के बाद आज निफ्टी ने तोड़े रेकॉर्ड, शेयर बाजार में भारी उछाल

शेयर बाजार
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड में भगवा लहर के बाद मंगलवार को पहली बार बाजार खुला। भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत का असर शेयर बाजार पर भी जबरदस्‍त दिखा है।

यह भी पढ़े- सैफई होली खेलने पहुंचे अखिलेश, कहा जांच के बाद करेंगे EVM की शिकायत

निफ्टी ने अब तक के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जबकि बीएसई में भी अच्‍छी उछाल देखने को मिली। चुनावी परिणाम आने के बाद शेयर बाजार की स्थिति देखकर समझा जा रहा है कि यूपी और उत्तराखंड में भाजपा की जीत से निवेशकों का भरोसा बढ़ा।

यह भी पढ़े- होलिका दहन करने निकले युवक की हत्‍या, बाग में मिली अर्द्धनग्‍न अवस्‍था में लाश

जिसके चलते शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में पचास शेयरों पर आधारित निफ्टी 9,122.75 अंक की नयी उंचाई पर, जबकि तीस शेयरों पर आधारित बीएसई 29,561.93 अंक पर पहुंचा चुनावी नतीजों और होली की छुट्टी के बाद आज शेयर बाजार जब खुला तो सेंसेक्‍स और निफ्टी 500 और 150 अंकों के साथ खुले। दरअसल बाजार को भी चुनावी नतीजों का ही इंतजार था।

यह भी पढ़े- हताशा की निशानी है EVM पर सवाल उठाना, जनता ने खिलाएं हैं कमल: केशव मौर्या

केंद्र में और दो राज्‍यों में भाजपा की स्‍पष्‍ट जनादेश के कारण बाजार पर निवेशकों का विश्वास और बढ़ा जिसका असर साफ शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़े- मायावती ने लगाए गंभीर आरोप, ‘कहा बैलेट पेपर से हो दोबारा चुनाव’