सैफई होली खेलने पहुंचे अखिलेश, कहा जांच के बाद करेंगे EVM की शिकायत

अखिलेश यादव

आरयू वेब टीम

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा में जबरदस्‍त शिकस्‍त झेलने के बाद कार्यवाहक मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव होली मनाने सैफई पहुंचे। यहां उन्‍होंने परिवार के लोगों के अलावा समर्थकों के साथ भी होली खेली।

इस दौरान उन्‍होंने पत्रकारों से बात करते हुए ईवीएम की गड़बड़ी पर कहा कि मै समझता हूं कि अगर बहुजन समाज पार्टी की नेता ने इस बात को कहा है, तो देश की सरकार को विचार करने के साथ ही इसकी जांच करानी चाहिए।

यह भी पढे़- अखिलेश ने दिया इस्‍तीफ, कहा कभी-कभी वोट समझाने नहीं बहकाने से मिलता है

खुद इसके लिए शिकायत करने के सवाल पर अखिलेश बोले कि मैंने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से बूथ स्‍तर की जानकारी मांगी है। इसकी जांच कराने के बाद हम भी जरूर शिकायत करेंगे।

यह भी पढ़े- मायावती ने लगाए गंभीर आरोप, ‘कहा बैलेट पेपर से हो दोबारा चुनाव’

विधायकों के साथ बैठक में तय होगा नेता प्रतिपक्ष का नाम

नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर अखिलेश बोले कि अभी जीते हुए विधायकों के साथ बैठक नहीं हुई, बहुत जल्‍द ही उनके साथ बैठक होगी। जिसके बाद यह तय होगा। इसके अलावा हम हारे हुए विधायकों के साथ भी समीक्षा बैठक करेंगे।

यह भी पढ़े- हताशा की निशानी है EVM पर सवाल उठाना, जनता ने खिलाएं हैं कमल: केशव मौर्या

बता दें कि 16 मार्च को पूर्वान्‍ह 11 बजे अखिलेश यादव ने सपा कार्यलय में अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। इस दौरान उन्‍होंने प्रदेशवासियों को होली की शुभकानाएं दी।

होली पर भी कम होती नहीं दिखी चाचा-भतीजे की दूरी

होली के मौके पर भी चाचा-भतीजे के बीच दूरी कम होती नहीं दिखी। होली पर हर बार की तरह अखिलेश तो सैफई पहुंच गए, लेकिन शिवपाल यादव ने अपने समर्थकों और परिवार के लोगों के साथ इटावा में ही होली मनाई।

यह भी पढ़े- स्वाती के पति दयाशंकर की BJP में वापसी, जानें पूरी बात