होली की छुट्टी के बाद गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार

शेयर बाजार

आरयू वेब टीम। होली की छुट्टी के बाद मंगलवार को खुले शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ ओपन हुए। ऐसा माना जा रहा है कि आज बाजार में काफी हलचल हो सकती है। साथ ही आईपीओ में पैसा लगाने वालों के लिए भी आज का दिन अच्छा रहने वाला है, क्योंकि आज छह आइपीओ आने वाले हैं।

दरअसल, आज छह नई कंपनियां आइपीओ लेकर आ रही हैं। आज मेनबोर्ड आइपीओ में एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स लिमिटेड का आइपीओ, एसएमई सेगमेंट में ब्लू पेबल लिमिटेड, जीकनेस्ट लॉजिटेक एंड सप्लाई चेन लिमिटेड, वृद्धि इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड के आईपीओ भी आ रहे हैं। इससे पहले मंगलवार सुबह खुले शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 277.35 यानी 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,554.59 अंक पर ओपन हुआ, जबकि निफ्टी 36 अंक गिरकर 22,060 पर खुला।

वहीं बैंक निफ्टी 148 अंक नीचे गिरकर 46,714 पर ओपन हुआ। बाजार खुलने के करीब आधे घंटे बाद सेंसेक्स में मामूली सुधार हुआ और ये 265.92 -0.37 फीसदी गिरकर 72,538.83 अंक पर पहुंच गया। भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। वैश्विक बिकवाली के चलते घरेलू बाजार लगातार गिर रहा है। वहीं स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली हो रही है, लेकिन मिडकैप शेयरों के संभलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 350 अंक टूटकर पहुंचा 52500 के नीचे

आज बाजार की शुरुआती गिरावट के बाद बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 7000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया। निफ्टी पर एचडीएफसी लाइफ, टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स, एचसीएल और बजाज फाइनेंस के शेयरों में मामूली उछाल देखने को मिला, लेकिन पावर ग्रिड कॉर्प, ब्रिटानिया, ओएनजीसी, ग्रासिम और टाटा कंज्यूमर के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- केंद्र ने IAS, IPS व IFS अधिकारियों को दिया आदेश, शेयर बाजार से संबंधित अपने लेन-देन की दें डिटेल