केंद्र ने IAS, IPS व IFS अधिकारियों को दिया आदेश, शेयर बाजार से संबंधित अपने लेन-देन की दें डिटेल

लेनदेन का दें विवरण

आरयू वेब टीम। शेयर बाजार से मुनाफा कमाने के लिए आम लोग मार्केट में निवेश करते हैं, लेकिन देश में नीतियां बनाने और क्रियान्वित करते वाले अधिकारी भी क्या अपना पैसा शेयर बाजार में लगाकर मुनाफा कमा रहे हैं? केंद्र सरकार ने अब इसी की पड़ताल शुरू कर दी है। केंद्र की मोदी सरकार ने आइएएस, आइपीएस और आइएफएस अधिकारियों के लिए एक नया आदेश जारी किया है, जिसमें इसका विवरण मांगा है।

इस आदेश के मुताबिक यदि इन अधिकारियों का कुल निवेश, स्टॉक, शेयर या किसी अन्य इन्वेस्टमेंट में एक कैलेंडर इयर के दौरान छह महीने की बेसिक सैलरी से ज्यादा हो जाता है तो उन्हें इसकी डिटेल देनी होगी। ये जानकारी एआइएस यानी अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियम, 1968 के नियम 16 (4) के तहत उनके द्वारा शेयर की जाने वाली समान जानकारी से अलग है। इस संबंध में कार्मिक मंत्रालय ने निर्देश जारी किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ये नियम ऑल इंडिया सर्विसेज यानी आइएएस, आइपीएस और आइएफएस से जुड़े कर्मचारियों के लिए लागू होंगे।

सरकार के इस फैसले से साफ जाहिर होता है कि वे आइएएस,आइपीएस और आइएफएस अधिकारियों के शेयर बाजार निवेश पर नजर रखना चाहती है। ये आदेश केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों के सचिवों को जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है, “ऑल इंडिया सर्विसेज (एआईएस) के अधिकारियों के संबंध में किसी भी स्टॉक, शेयर या किसी अन्य निवेश में ट्रांजैक्शन पर अथॉरिटी नजर रख सकेंगी।

केंद्र सरकार के सभी सचिवों को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि स्टॉक, शेयर या किसी अन्य इन्वेस्टमेंट में एक कैलेंडर इयर के दौरान कुल लेनदेन उनके छह महीने के बेसिक सैलरी से ज्यादा होने पर हर साल निर्धारित अथॉरिटी को संलग्न प्रोफॉर्मा में भेजा जा सकता है।”

यह भी पढ़ें- वायु सेना दिवस पर IAF को केंद्र सरकार का तोहफा, ‘वेपन सिस्टम ब्रांच’ गठन के साथ महिला अग्निवीरों की भर्ती को मिली मंजूरी

इसमें आचरण नियमावली के नियम 14(1) का हवाला दिया गया है, जिसके मुताबिक, “सेवा का कोई भी सदस्य किसी स्टॉक, शेयर या अन्य निवेशों में सट्टा नहीं लगाएगा। लेकिन ये प्रावधान स्टॉक-दलालों या अन्य अधिकृत लोगों के माध्यम से किए गए सामयिक निवेश पर लागू नहीं होगा।” नियम में आगे स्पष्ट किया गया है कि शेयर, सेक्योरिटीज या अन्य किसी निवेशों की बार-बार खरीद-बिक्री को उप-नियम के तहत सट्टा माना जाता है।

यह भी पढ़ें- वन वर्ल्ड TB समिट में रुद्राक्ष सेंटर पहुंचे PM मोदी ने कहा, हजारों वर्षों से मानवता के प्रयासों की साक्षी काशी की शाश्वत धारा