लोकसभा चुनाव परिणाम: NDA के पक्ष में रुझान से झूमा शेयर बाजार, पहली बार सेंसेक्स पहुंचा 40 हजार के पार

शेयर बाजार
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

लोकसभा चुनाव 2019 के शुरुआती रुझान एनडीए के पक्ष में आने से गुरुवार को शेयर बाजार काफी उत्साहित दिखाई दिया। आज सुबह 30 अंकों वाले सेंसेक्स 551.67 अंक की तेजी के साथ 39661.88 के स्तर पर खुला। वहीं 50 अंकों वाला निफ्टी 152.25 अंक की मजबूती लेकर 11890.15 के स्तर पर खुला। सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी का सिलसिला जारी है।

वहीं एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनने के अनुमान के बाद सोमवार को बाजार में तेजी आई थी, लेकिन अगले ही दिन प्रॉफिट बुकिंग के चक्कर में बाजार 383 अंक फिसल गया। अब गुरुवार सुबह शुरुआती रुझानों आने के साथ ही एसजीएक्‍स निफ्टी में 0.39% की तेजी देखी गई।

17वीं लोकसभा के चुनावी रुझान आने के दौरान शेयर बाजार ने गुरुवार को रिकॉर्ड हाई बनाया। शेयर बाजार खुलने के करीब एक घंटे बाद सुबह 10.30 बजे सेंसेक्स 896 अंक की बढ़त के साथ 40006.20 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लगभग इसी समय निफ्टी 264.55 अंक मजबूत होकर 12002.45 के स्तर पर दिखाई दिया। यह सेंसेक्स और निफ्टी का अब तक हाई रहा, हालांकि शेयर बाजार इस स्तर पर ज्यादा देर तक कायम नहीं रहा और कुछ देर में ही सेंसेक्स 40 हजार और निफ्टी 12000 के नीचे आ गया।

यह भी पढ़ें- रिकॉर्ड स्तर पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 38450 और निफ्टी 11619 के पहुंचा पार

जानकारों की माने तो अगर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 300 से ज्यादा सीटें मिलती हैं तो सेंसेक्स 40,000 अंक का बैरियर तोड़ सकता है, जबकि निफ्टी 12,000 के पार चला जाएगा। बता दें कि मतगणना से एक दिन पहले 22 मई को भी सेंसेक्स में 142 अंक की बढ़त दर्ज की गई थी।

साथ ही जानकारों की यह भी सलाह है कि निवेशकों को पांच चरणों में धीरे-धीरे पैसा लगाना चाहिए। इन्वेस्टमेंट की स्ट्रेटजी रोज नहीं बदलती है, इसलिए इवेंट को देखकर अपने निवेश की दिशा तय न करें। नतीजों के वक्त बाजार में पैसा वो ही ट्रेडर या निवेशक लगाए जो बड़ा फायदा या बड़ा नुकसान उठाने का जोखिम उठा सकता है। जो निवेशक मानकर चल रहे हैं कि उन्हें या तो 25-30 फीसदी नीचे जाना होगा या फिर 25-50 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है, वो ही बाजार में पैसा लगाएंगे।

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार में आया जबरदस्‍त उछाल, सेंसेक्स पहुंचा 33 हजार के पार