पाकिस्तान: थाने पर आतंकी हमला, पुलिस वाहन को बम से उड़ाया, चार अफसरों की मौत, छह घायल

थाने पर आतंकी हमला

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। पाकिस्तान में गुरुवार तड़के तालिबानी आतंकवादियों ने हमला करके चार पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी। आतंकियों ने सड़क किनारे एक पुलिस वाहन को बम से उड़ा दिया, जिसमें चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। दरअसल अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक कस्बे लक्की मरवत में पुलिस स्टेशन पर हमले का जवाब देने के लिए जा रहे पुलिस वाहन पर आतंकियों ने बम से हमला कर दिया। इस हमले में चार पुलिस अधिकारियों की जान चली गई। वहीं थाने पर हुए हमले में छह अधिकारी घायल हो गए।

स्थानीय पुलिस अधिकारी अशफाक खान ने मीडिया को बताया कि आतंकवादियों और संदिग्धों की तलाश की जा रही है, जिन्होंने लक्की मरवत में पुलिस थाने पर हमला किया। फिर बाद में पुलिस वाहन को बम से उड़ाया। मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी तालिबान ने दोनों हमलों की जिम्मेदारी ली है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में पुलिस वैन पर आत्मघाती हमला, नौ पुलिसकर्मियों की मौत, 13 घायल

गौरतलब है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान या टीटीपी के रूप में जाना जाने वाला समूह अलग है, लेकिन अफगानिस्तान के तालिबान के साथ इसका संबंध है। पाकिस्तानी तालिबान द्वारा सरकार के साथ संघर्ष विराम समाप्त करने के बाद पाकिस्तान में हमले बढ़ गए हैं।

बता दें कि साल 2021 में अफगानिस्तान में अफगान तालिबान के सत्ता पर कब्जा करने के बाद से टीटीपी का हौसला बढ़ा है। तालिबान के अधिग्रहण के बाद से टीटीपी के कई नेताओं और लड़ाकों को अफगानिस्तान में शरण मिल गई है। वैसे तो पाकिस्तान ने पिछले दो दशकों में कई बार आतंकवादी हमले देखे हैं, लेकिन नवंबर के बाद से इसमें तेजी आई है।

यह भी पढ़ें- BSF ने अटारी बॉर्डर पर मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, हो रही थी हेरोइन स्मगलिंग