तुर्की संसद के पास आतंकी हमला, शहर में दहशत का माहौल

आतंकी हमला
आतंकी हमले के बाद मौके पर इकट्ठा लोग।

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। तुर्की की संसद के करीब रविवार को एक जोरदार ब्‍लास्‍ट हुआ है, जिसे देश की सरकार ने आतंकी हमला बताया है। राजधानी अंकारा में संसद के नजदीक यह ब्‍लास्‍ट नया सत्र शुरू होने से कुछ देर पहले ही हुआ है। तुर्की के गृह मंत्रालय ने राजधानी में हुए विस्फोट को ‘आतंकवादी हमला’ करार दिया है। हमले में दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है।

न्‍यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक आतंकियों ने संसद की एंट्री गेट पर हमला बोला था। अब तक इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है। तुर्की की मीडिया के मुताबिक ब्‍लास्‍ट की वजहों का कुछ पता नहीं चल सका है, लेकिन फिलहाल के लिए अंकारा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘संसद और आंतरिक मामलों की तरफ से अधिकारियों को हमले की जानकारी मिलते ही तुरंत घटनास्‍थल पर भेजा गया है।

गौरतलब है कि शनिवार तक तुर्की की संसद में गर्मी की छु‍ट्टियां थी और रविवार को नए सत्र का पहला दिन था। पहले दिन से ठीक पहले हुए हमले ने आम लोगों को दहशत में डाल दिया है। फिलहाल, सरकार ने लोगों से धैर्य बरतने के लिए कहा है और किसी भी संदिग्ध घटना की जानकारी देने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें- काबुल के चाइनीज होटल पर बड़ा आतंकी हमला, धमाके व फायरिंग में आठ लोगों की मौत, कई घायल

इस संबंध में तुर्की के गृह मंत्रालय ने बताया, ‘दो आतंकवादियों ने हमले को अंजाम दिया है। अब तक की जांच में पता चला है कि दोनों आत्मघाती हमलावर एक हल्के सैन्य वाहन में सुबह करीब 9:30 बजे मंत्रालय के सुरक्षा महानिदेशालय के प्रवेश द्वार के सामने पहुंचे थे। दोनों ने वहां पहुंचने के बाद बम से हमला किया और कुछ गोलियां भी चलाईं।’ हमले के बाद से लोकेशन सील कर दी गई है और किसी भी तरह के आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। शहर की सीमाओं पर भी सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।

इस्लामिक स्टेट के हमले में शामिल होने का शक

तुर्की मीडिया ने बताया कि इलाके में गोलियों की आवाज भी सुनी गई है और हमले के बाद आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच गईं, जो खबरें आ रही हैं उनके मुताबिक यह एक आत्‍मघाती हमला था जिसे दो हमलावरों ने अंजाम दिया। अब तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन माना जा रहा है कि इस्लामिक स्टेट या कुर्द संगठन इसके पीछे हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- काबुल में धार्मिक स्‍थल पर आतंकी हमला, दो नागरिकों की मौत, तीन सैनिक घायल