संसद हमले की 17वीं बरसी पर पीएम, राहुल गांधी सहित तमाम नेताओं ने शहीदों को किया याद

संसद हमले

आरयू वेब टीम। 

साल 2001 में आज ही के दिन हुए संसद हमले में शहीद होनेे वालों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को श्रद्धांजलि दी है। इस हमले में मारे जाने वालों की वीरता को सलाम करते हुए प्रधानमंत्री ने आज कहा कि उनकी बहादुरी लोगों को प्रेरणा देती है।

हमले की 17वीं बरसी पर प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर भी सुरक्षाकर्मियों के साहस को याद किया। उन्होंने कहा हम उन लोगों की बहादुरी को सलाम करते हैं, जिन्होंने 2001 में इसी दिन हमारे संसद पर हुए नृशंस हमले के दौरान शहीद हो गये थे। उनकी हिम्मत और वीरता हर भारतीय को प्रेरित करती है।

यह भी पढ़ें- J-K: त्राल-कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, चार आतंकी ढ़ेर, एक जवान भी शहीद

इस दौरान आज संसद परिसर में शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गयी। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, एल.के आडवाणी समेत कई बड़े नेता शामिल हुए।

यह भी पढ़ें- इमरजेंसी की बरसी पर बरसे PM, युवाओं को जागरूक करने को करते हैं काले दिन का स्मरण

उल्‍लेखनीय है कि 13 दिसंबर 2001 को पांच बंदूकधारियों ने संसद परिसर में हमला कर अंधाधुंध गोलियां बरसायीं थीं। हमले में दिल्ली पुलिस के पांच जवान के अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक महिला अधिकारी, संसद भवन के दो वॉच और वार्ड कर्मचारी, एक माली और एक कैमरामैन की जान चली गयी थी। वहीं सुरक्षाबलों ने पांचों आतंकियों को मार गिराया था।

हमले के समय संसद में हंगामे के बीच शीतकालीन सत्र चल रहा था। उस दौरान सैकड़ों सांसदों समेत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और विपक्ष की नेता सोनिया गांधी भी संसद में मौजूद थीं।

यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सलियों का हमला, CRPF के चार जवान शहीद, दो घायल