आरयू वेब टीम।
जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को दो अलग-अलग क्षेत्र त्राल और कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए है, जबकि इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया है। आज तड़के ही सुरक्षबालों को त्राल और कुलगाम में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।
इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरता देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में सेना ने भी गोलीबारी की। कुलगाम के रेडवनी इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। वहीं सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है।
दूसरी ओर त्राल में सर्च ऑपरेशन के दौरान हफू रेशीपोरा में आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिसकी जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग कर आतंकी शकीर अहमद डार को ढेर कर दिया।
यह भी पढ़ें- J-K: कुपवाड़ा में आतंकी घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर
बताते चलें कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बिजबेहरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने छह आतंकी को मार गिराया। बताया जा रहा है कि ये आतंकवादी जंगली इलाके में छुपे हुए थे। सेना की ओर से कहा गया था कि अनंतनाग में छह आतंकवादी मारे गए हैं और उनके पास से हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गये हैं।