आरयू वेब टीम।
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मंगलवार सीमा पर दो अलग-अलग स्थानों से घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया। इसमें दो आतंकी उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में घुसपैठ के दौरान मारे गए हैं। वहीं एक आतंकी पल्लनवाला सेक्टर में मार गिराया गया है।
सेना के एक अधिकारी ने बताया स्थानीय मीडिया को बताया कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर और अखनूर के पलनवाला सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आतंकी घुसपैठ कर रहे थे। आतंकी ने सुरक्षाबलों पर भारी फायरिंग की जिस पर जवाबी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने अलग-अलग क्षेत्रों में दो पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया।
यह भी पढ़ें- J-K: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, हथियार भी बरामद
उन्होंने बताया कि सेना की कार्रवाई में मारे गए आतंकवादियों की पहचान और इनके संगठन की जानकारी नहीं मिल पाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मारे गए आतंकवादियों के पास से एक एके-47 राइफल, पिस्तौल सहित भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें- J-K: पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल के आतंकी को किया ढेर, हथियार बरामद