आरयू वेब टीम।
जम्मू-कश्मीर में हिज्बुल कमांडर मन्नान वानी को मार गिराने के दो दिन बाद सुरक्षाबलों को एक और सफलता हाथ लगी है। शनिवार को सुरक्षाबलों ने पुलवामा में मुठभेड़ के दौरान हिज्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को ढेर कर दिया है। आतंकी के पास से भारी संख्या में हथियार भी मिले हैं।
इस संबंध में पुलिस के एक अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने बीती रात जिले के बाबगुंड इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑप्रेशन चलाया। जिसके बाद खुद को घिरता देख आतंकवादियों ने तलाशी ले रहे सुरक्षाबलों पर गोली चला दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी गोलियां चलायी और मुठभेड़ शुरू हो गयी।
अधिकारी ने यह भी बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी सुबह में मारा गया। मारे गए आतंकवादी की पहचान शब्बीर अहमद डार के तौर पर की गयी है, जो हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ा था। वहीं मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद बरामद किये गए हैं।
यह भी पढ़ें- JK: शोपियां में सेना ने मार गिराए दो आतंकी, झड़प में तीन नागरिक घायल
बता दें कि कश्मीर में निकाय चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान जारी है। सूबे में चुनाव के मद्देनजर कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गए हैं। वहीं इस मुठभेड़ का मतदान केंद्रों पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा है।
यह भी पढ़ें- J-K निकाय चुनाव: पहले चरण में 63.83 प्रतिशत हुआ मतदान