आरयू वेब टीम।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के तिकेन गावं में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार सुबह मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों की पहचान हो गई है। मारे गए दोनों आतंकी पुलवामा के ही रहने वाले हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह सुरक्षाबलों को खुफिया सूचना मिली कि तिक्केन इलाके में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं। तुरंत ही राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीमें मौके पर पहुंच गई। सुरक्षाबलों से खुद को घिरते देख आतंकियों की ओर से फायरिंग शुरु कर दी गई। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकी मारे गए।
यह भी पढ़ें- JK: शोपियां में सेना ने मार गिराए दो आतंकी, झड़प में तीन नागरिक घायल
सेना के मुताबिक मारे गए एक आतंकी का नाम लियाकत अहमद है, जबकि दूसरे आतंकी का नाम वाजिद है। लियाकत अहमद पुलवामा के निचले इलाके का रहने वाला था, और वाजिद भी पुलवामा का ही रहने वाला है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से एक इंसास राइफल और एक 7.62 मिमी असाल्ट राइफल और गोला-बारूद बरामद भी बरामद किया है। खबर है कि ऑपरेशन खत्म हो गया है और सेना वापस लौट गई है। हांलाकी सुरक्षाबलों ने एहतियातन पुलवामा जिले में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है।
यह भी पढ़ें- J-K: पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल के आतंकी को किया ढेर, हथियार बरामद
वहीं पुलिस ने स्थानीय लोगों से मुठभेड़ वाले इलाके में नहीं जाने का अनुरोध किया है। पुलिस का कहना है कि, मुठभेड़ वाले इलाके में विस्फोटक सामाग्री हो सकती है, जो लोगों के लिए खतरनाक साबित होगा। इसलिए लोगों से अनुरोध है कि जब तक क्षेत्र से विस्फोटक सामाग्री को पूरी तरह से साफ नहीं कर लिया जाता है, नागरिक पुलिस को सहयोग करें और उस इलाके की तरफ न जाएं।
यह भी पढ़ें- J-K: अनंतनाग में पुलिस पिकेट पर हमला, लश्कर का आतंकी ढेर, सिपाही घायल