कश्‍मीर: बारामुला में सुरक्षाबलों ने आतंकी साजिश को किया नाकाम, हथियारों का जखीरा बरामद

बारामुला
हथियारों का जखीरा।

आरयू वेब टीम। उत्‍तरी कश्मीर के बारामुला में सुरक्षाबलों को हथियारों का बड़ा जखीरा मिला है। सेना ने आतंकियों की साजिश को नाकाम करते हुए छिपाकर रखे गए हथियारों का पर्दाफाश किया है। सुरक्षाबलों ने दो एक-47, दो हजार गोलियां, वायरलेस सेट बरामद किया है।

बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा एजेंसियों को आतंकियों के ठिकाने का पता चला, जिसके बाद सेना ने सीआरपीएफ और पुलिस के साथ साझा ऑपरेशन चलाकर हथियारों का जखीरा बरामद किया। माना जा रहा है कि आतंकियों का यह ठिकाना काफी पुराना है, क्योंकि यहां कपड़े और हथियार बरामद हुए हैं। इससे इस बात के संकेत मिलते हैं कि आतंकी यहां पहले से आते-जाते होंगे।

यह भी पढ़ें- कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मार गिराए हिजबुल के दो आतंकी, हथियार बरामद

सेना के सूत्रों के मुताबिक यह ठिकाना दस साल पुराना हो सकता है, जहां आतंकी अपने हथियार छिपाने के लिए का इस्तेमाल करते हों। सेक्टर सात आरआर के कमांडर ने ठिकाने का दौरा किया और सेना की इस कार्रवाई की तारीफ की। हथियारों की बरामदगी सोपोर के दलरी फॉरेस्ट एरिया से हुई है। इस कार्रवाई में 32 आरआर (राष्ट्रीय रायफल्स), स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) राफियाबाद और सीआरपीएफ की 92वीं बटालियन ने हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें- कश्मीर के गांदरबल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आतंकी को किया ढे़र, जवान घायल