कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मार गिराए हिजबुल के दो आतंकी, हथियार बरामद

सीआरपीएफ
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में हिजबुल के दो आतंकी ढेर हो गए हैं। पुलवामा के द्रबगाम में आतंकियों ने सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की ज्वाइंट पेट्रोलिंग टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद यहां मुठभेड़ शुरू हो गई। मारे गए आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें- कश्मीर के गांदरबल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आतंकी को किया ढे़र, जवान घायल

यह मुठभेड़ दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को देर शाम से शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मंगलवार सुबह तक दो आतंकियों को ढेर कर दिया। कल रात सेना ने एक आतंकी को मार गिराने में सफलता पाई थी। वहीं अंधेरा होने की वजह से ऑपरेशन रोक दिया गया था, लेकिन घेरा सख्त रखा गया और सुबह दोबारा ऑपरेशन शुरू किया गया।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकी हमला, बस स्टैंड पर फेका ग्रेनेड, नौ घायल

मारे गए पहले आतंकी का नाम इरफन अहमद बताया जा रहा है, इस आतंकी के पास से मिले आइकार्ड से पता चला है कि यह आतंकी संगठन हिजुबल मुजाहिद्दीन के लिए काम करता था। यह साल 2017 से एक्टिव था। इसके अलावा मारे गए दूसरे आतंकी का नाम इरफान शेख बताया जा रहा है और यह भी ए कैटगरी का आतंकी था। इरफान शेख साल 2016 में हिजबुल में भर्ती हुआ था।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में डिप्टी कमिश्‍नर ऑफिस के बाहर आतंकी हमला, दस घायल