दिल्ली-भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप, मथुरा जंक्शन पर रोक कर की गई जांच

शताब्दी एक्सप्रेस
ट्रेन की जांच करने जाती डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस।

आरयू संवाददाता, मथुरा। नई दिल्ली से हबीबगंज भोपाल जा रही भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस में शनिवार को बम की सूचना से हड़कंप मच गया और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इसकी जानकारी मिलने पर ट्रेन को मथुरा जंक्शन पर रोक दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आरपीएफ, जीआरपी सेमेत तमाम पुलिस के आलाधिकारियों ने ट्रेन की तलाशी ली, हालांकि ट्रेन में कुछ नहीं मिलने पर उसे आगरा के लिए रवाना कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस में धुआं भरने हड़कंप, बाराबंकी स्टेशन पर कराई गई ट्रेन खाली

ट्रेन में हड़कंप उस समय मच गया जब आज सुबह यात्रियों को ट्रेन में बम होने की भनक लगी, जिसके बाद भोपाल जा रही भोपाल शताब्दी में बम रखे होने की खबर कंट्रोल रूम आगरा से मथुरा आरपीएफ को दी गई। जैसे ही सूचना मिली, रेलवे अधिकारियों के हाथ-पाव फूल गए। ट्रेन को फौरन मथुरा जंक्शन पर रोक दिया गया।

यह भी पढ़ें- ट्रेन में बम के साथ इंडियन मुजाहिदीन का धमकी भरा खत मिलने से हड़कंप

सीओ सिटी राकेश कुमार ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि मथुरा जंक्शन पर ट्रेन को रोककर आरपीएफ, जीआरपी, सिविल पुलिस, बम निरोधक दस्ता ने डॉग स्क्वायड के साथ तलाशी ली। उन्होंने बताया कि तलाशी के बाद ट्रेन में कुछ भी संदिग्‍ध चीज न मिलने पर आगरा के लिए रवाना कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- विधानसभा में बम की सूचना से हड़कंप