पीड़िता की रिहाई व चिन्‍मयानंद पर रेप का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर कांग्रेस शाहजहांपुर से लखनऊ तक निकालेगी पदयात्रा

पदयात्रा

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। भाजपा के पूर्व मंत्री व दिग्‍गज नेता स्‍वामी चिन्‍मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा के जेल जाने व आरोपित के जेल से बाहर रहने पर कांग्रेस ने एक बार फिर इस मुद्दे को लेकर योगी सरकार को घेरने का प्‍लान बनाया है। अब कांग्रेस पीड़ित छात्रा की रिहाई के साथ ही चिन्‍मायानंद पर रेप का मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर पदयात्रा निकालेगी। ये पदयात्रा सोमवार यानि 30 सितंबर को शाहजहांपुर से निकलेगी जो सूबे की राजधानी लखनऊ पहुंचकर समाप्‍त होगी।

शनिवार को इस बात की जानकारी देते हुए कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्‍लू ने मीडिया से कहा कि भाजपा सरकार बलात्‍कार के आरोपित चिन्‍मयानंद को न सिर्फ बचा रही, बल्कि पीड़िता का लगातार उत्पीड़न भी कर रही है।

उन्‍होंने आगे कहा कि अभी तक चिन्‍मयानंद के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा तक दर्ज नहीं किया गया है। कुलदीप सिंह सेंगर वाले कांड की ओर इशारा करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्नाव से लेकर शाहजहांपुर तक भाजपा आरोपितों के साथ खड़ी है और यही उसकी असली चेहरा है।

संबंधित खबर- चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा गिरफ्तार, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

अजय कुमार ने कहा कि कांग्रेस मांग करती हैा कि चिन्मयानंद पर तत्काल बलात्कार का मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पीड़िता को तत्काल जेल से रिहा किया जाए। इसके अलावा भाजपा सरकार पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी ले। इसके अलावा मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए, जिससे कि तत्काल प्रभाव से आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो।

संबंधित खबर- चिन्मयानंद की जेल में बिगड़ी तबियत, PGI में भर्ती

वहीं आज सोमवार की प्रस्‍तावित पदयात्रा को लेकर कांग्रेस के प्रदेश मुख्‍यालय पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव जुबेर खान की अध्‍यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी। जिसमें पदयात्रा की रूपरेखा तैयार करने के साथ ही ये निर्णय लिया गया कि पदयात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा वरिष्‍ठ नेता भी भाग लेंगें।

संबंधित खबर- चिन्‍मयानंद को बचा रही योगी सरकार, रेप पीड़िता जेल में बंद तो आरोपित कर रहा AC कमरे में आराम: सुप्रिया

बैठक में पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ल, पूर्व विधायक सतीश अजमानी, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष डॉ. आरपी त्रिपाठी, ओंकारनाथ सिंह,  डॉ. उमाशंकर पाण्डेय, बृजेन्द्र कुमार सिंह, मुकेश सिंह चौहान, अनीस अंसारी, अरशी रजा, आलोक रैकवार, मोहम्‍मद शोएब खान, नितिन शर्मा, प्रनव त्रिपाठी समेत अन्‍य नेता मौजूद रहें।