ट्रेन में बम के साथ इंडियन मुजाहिदीन का धमकी भरा खत मिलने से हड़कंप

अकालतख्त

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। कोलकाता से अमृतसर जाने वाली अकालतख्‍त एक्‍सप्रेस (संख्या 12317) में एसी कोच के बी 3 में आज इंडियन मुजाहिदीन के नाम से धमकी भरे खत और बम मिलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन को देर रात लखनऊ पहुंचने से करीब साठ किलोमीटर पहले ही दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने बम निष्क्रिय कर पूरी ट्रेन की जांच की।

इंडियन मुजाहिदीन

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सबसे पहले बम को एक यात्री ने देखा इसके बाद सूचना आगे बढ़ाई गई। एसी के बी3 कोच के बाथरूम में बम के साथ ही एक धमकी भरा लेटर भी मिला जिसमें लिखा है कि दुजाना की शहादत का बदला अब हिन्‍दुस्‍तान को चुकाना पड़ेगा, इंडियन मुजाहिदीन जिंदाबाद। बरामद बम का वजन ढाई किलो बताया जा रहा है। सुरक्षाबलों की करीब 6 से सात घंटे तक चला लम्‍बी जांच के बाद ट्रेन को दोबारा रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें- सुरक्षाबलों ने लश्‍कर कमांडर अबु दुजाना को मार गिराया, अमरनाथ यात्रियों पर हमले में था शामिल

पुलिस सोर्स से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के चारबाग स्टेशन को उड़ाने के लिए बम रखा गया था। हांलाकि यात्रियों में अभी भी भय का माहौल है। वहीं जांच एजेंसियां अन्‍य बिन्‍दुओं पर बारीकी से जांच कर रही है ताकि आगे किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। लेटर की प्रमाणिकता और बम की तीव्रता पता लगाने के लिए भी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की छानबीन जारी है।

यह भी पढ़ें- मोदी के संसदीय क्षेत्र में ISIS की धमकी, 24 मार्च को मचाएंगे तबाही, रोक सको तो रोक लो