रामपुर में राज्‍यरानी एक्‍सप्रेस के आठ डिब्‍बे पटरी से उतरे, दो दर्जन यात्री घायल

राज्‍यरानी एक्‍सप्रेस

आरयू संवाददाता,

रामपुर। मेरठ से लखनऊ जाने वाले राज्यरानी एक्सप्रेस 22454 के आठ डिब्बे रामपुर के पास पटरी से उतर गए। हादसे में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को फिलहाल रामपुर के अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है। सुबह करीब सवा आठ बजे हादसा मूंढापांडे और रामपुर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। राहत और बचाव कार्य की टीम ने मौके पर पहुंचकर अपना काम किया। हादसे का कारण पता लगाया जा रहा है। आतंकी करतूत के शक में एटीएस की टीम भी मौके पर पहुंची है।

सुरेश प्रभु ने दिए जांच के आदेश

दूसरी ओर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि व्यक्तिगत तौर पर स्थिति पर नजर रख रहा हूं। वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाने के आदेश दिए हैं, त्वरित राहत एवं बचाव अभियान सुनिश्चित करने के लिए। उन्होंने कहा कि घटना में दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुरादाबाद मंडल रेलवे प्रबंधक (डीआरएम) बचाव एवं राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे थे।

गंभीर रूप से घायलों को 50 तो मामूली घायल को यूपी सरकार देगी 25 हजार

वहीं दूसरी ओर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए गंभीर रूप से घायलों पचास हजार और मामूली रुप से घायलों को 25 हजार रुपये की मदद की घोषणा की है। उन्‍होंने हादसे के बिन्‍दुओं पर अधिकारियों से लगातार नजर बनाए रखने को भी कहा है।

रूट प्रभावित, ट्रेनें कैंसिल

हादसे के चलते डाउन लाइन पूरी तरह से प्रभावित हो गईं। रेल मुख्यालय से बरेली से रामपुर के लिए ट्रेन भेजने को आदेश दिए गए। कुछ ट्रेनें कैंसिल भी की गई है।

रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए है।

इन नंबरों पर कर सकते है संपर्क-

रेलवे-101  बीएसएनएल- 1072, 05812558161, 05812558162, 01222305326