केरल धमाके के बाद यूपी में अलर्ट जारी, भारत-इंग्लैंड मैच के बीच लखनऊ में भी बढ़ी सुरक्षा-व्‍यवस्‍था, ड्रोन से हुई निगरानी

यूपी में अलर्ट जारी
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। केरल में हुए धमाके के बाद उत्तर प्रदेश के स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने यूपी में अलर्ट घोषित करते हुए सभी जिले के अधिकारियों को अलर्ट किया है। साथ ही उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को सतर्क रहने का आदेश दिया है। उन्होंने यूपीएटीएस को भी अलर्ट किया, जिसके बाद एटीएस की टीमें बीते दिनों में मिले इनपुट को एक बार फिर से खंगालने में लग गई है। वहीं यूपी पुलिस भी अलर्ट मोड में है।

साथ ही इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध से जुड़े हर कार्यक्रम पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के जिस जगह पर भी इस युद्ध से जुड़े कार्यक्रम या किसी के समर्थन या विरोध में जो कार्यक्रम हो रहे हैं, पुलिस ने उन सब पर नजर रखने को कहा है, जबकि कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों के साथ-साथ वर्चुअली जुड़ने वालों की भी पूरी जानकारी जुटाई जाए।

यह भी पढ़ें- कोच्चि के कन्वेंशन सेंटर में हुए धमाके, एक की मौत, तीन दर्जन लोग घायल

वहीं लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में आज भारत-इंग्लैंड का मैच हो रहा है। पुलिस जमीन के साथ स्‍टेडियम व आसपास के इलाकों पर ड्रोन कैमरे से भी नजर रखे हुए है। केरल में हुए बम ब्लास्ट के बाद लखनऊ में सुरक्षा- व्यवस्था और बढ़ा दी गई है। लखनऊ पुलिस ने 600 पुलिस फोर्स पहले तैनात किया था, पर केरल की घटना के बाद सादे ड्रेस में अलग से भी अधिकारियों को लगाया गया है। इसके साथ ही सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा के माध्यम से भी लगातार निगरानी हो रही है।

इसके अलावा स्पेशल डीजी एलओ ने लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, मेरठ, अलीगढ़, हापुड़, बागपत, बरेली, रामपुर, आगरा समेत कई जिलों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- मुकाबले से पहले राहुल द्रविड़ ने इकाना पिच की हटवाई घास