पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में STF ने गिरफ्तार किए दो आरोपित

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के 75 जिलों में 17 व 18 फरवरी को आयोजित की गई सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में पेपर लीक को लेकर यूपी एसटीएफ ने शनिवार को दो लोगों को विभूतिखंड इलाके से गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो अदद मोबाइल फोन, प्रवेश पत्र, परीक्षा के संबंध में अन्य सामग्री बरामद हुईं।

गिरफ्तार आरोपितों में अजय सिंह और सोनू सिंह यादव, जो प्रयागराज जिले के रहने वाले हैं। सूचना मिली थी कि यूपी पुलिस सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा लीक मामले में दो आरोपित कही भागने की फिराक में विभूतिखंड क्षेत्र में है। इसी बीच यूपी एसटीएफ ने पुलिस के सहयोग से दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

अजय चौहान प्रयागराज के फूलपुर थाना इलाके के फाजिलपुर का रहने वाला है। वहीं, दूसरा आरोपित सोनू सिंह प्रयागराज के ही फूलपुर थाना इलाके के करौंजा गांव का निवासी है। उनके पास दो मोबाइल, 1,970 रुपए नगद, 32 वर्क कागजात मिले हैं।

यह भी पढ़ें- प्रियंका ने पेपर लीक की CBI जांच व परीक्षा फॉर्म फ्री किए जाने सहित अभ्यर्थियों के लिए भाजपा सरकार के सामने रखीं कई मांगें

पूछताछ में अभियुक्त अजय सिंह ने बताया कि उसके गिरोह में सोनू, राजन यादव व सुशील भारती शामिल हैं, जो प्रयागराज जिले से ही हैं। हम लोग प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने एवं साल्वर बैठाने का काम करते हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले पेपर उपलब्ध कराने के लिए मोटी रकम वसूलते हैं। आरोपितों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- यूपी सिपाही भर्ती: सहायक शिक्षक-स्टेशन मास्टर समेत पेपर लीक व सॉल्‍वर गैंग से जुड़े 21 को STF ने दबोचा, इन तरीकों से हुई थी 15 लाख तक में डील