एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप में जम्मू-कश्मीर के निशानेबाजों का दबदबा, जीता रजत व कांस्य पदक

आरयू वेब टीम। दक्षिण कोरिया में एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप भारत के निशानेबाजों का दबदबा रहा। एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप में जम्मू-कश्मीर के दो निशानेबाजों ने अपनी छाप छोड़ी है। कश्मीर के अनंतनाग के जाहिद अनीशा ने शानदार निशानेबाजी के साथ रजत व कांस्य पदक अपने नाम किया है।

जम्मू-कश्मीर के जिला अनंतनाग के जाहिद हुसैन ने रविवार को दक्षिण कोरिया में एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप में रजत पदक हासिल किया। वहीं 18 वर्षीय शीर्ष निशानेबाज अनीशा शर्मा ने युवा महिला राइफल वर्ग में कांस्य पदक जीता। जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल ने इसकी जानकारी देते हुए दोनों को शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारत को झटका, चोटिल श्रेयस अय्यर बाहर

गौरतलब है कि एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2023 पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए क्वालीफाइंग इवेंट है। कुल 24 ओलंपिक कोटा प्रस्तावित हैं, जिसमें 12 ओलंपिक शूटिंग स्पर्धाओं में से प्रत्येक में शीर्ष दो फिनिशर (प्रति देश से एक) अपनी राष्ट्रीय टीमों के लिए स्थान सुरक्षित करते हैं।

यह भी पढ़ें- #WorldCup2023: इंडिया ने बरकरार रखा जीत का रिकॉर्ड, पाकिस्तान को सात विकेट से हराया