पाकिस्‍तान की एजेंसी ISI को सेना की गोपनीय जानकारी देता था भारतीय दूतावास में तैनात सत्येंद्र सिवाल, एटीएस ने किया गिरफ्तार

सत्‍येंद्र सिवाल
सत्‍येंद्र सिवाल।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। भारतीय दूतावास में तैनात अफसर सत्‍येंद्र सिवाल को उत्‍तर प्रदेश की एटीएस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। मूल रूप से यूपी के हापुड़ निवासी सत्‍येंद्र पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ को भारतीय सेना व मंत्रालय से जुड़ी गोपनीय जानकारी दे रहा था। एटीएस ने उसे मेरठ से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सत्‍येंद्र ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र निवासी जयवीर सिंह का पुत्र सत्‍येंद्र सिवाल साल 2021 से मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास में मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के पद पर कार्यरत था।

गोपनीय सूचना पर सक्रिय हुई थी एटीएस

बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले यूपी एटीएस को गोपनीय विभाग ने सूचना दी थी कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के हैंडलर्स द्वारा कुछ लोगों से विदेश मंत्रालय भारत सरकार के कर्मचारियों को धन का लालच देकर भारतीय सेना से संबंधित भारत की सामरिक व रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण गोपनीय व प्रतिषेधक सूचनाएं प्राप्त की जा रही हैं। इससे भारतीय आंतरिक व बाह्य सुरक्षा को बहुत बड़ा खतरा होने की आशंका है।

जिसपर एटीएस ने अपने स्‍तर से छानबीन की तो पता चला कि भारतीय दूतावास में सत्‍येंद्र पैसे की लालच में देश की सुरक्षा से जुड़ी महत्‍वपूर्ण गोपनीय जानकारी आइएसआइ हैंडलर्स को दे रहा है।

पहले की भ्रमित करने की कोशिश, फिर गया टूट

एटीएस ने ठोस सबूत जुटाने के बाद देश को धोखा देने वाले सत्‍येंद्र सिवाल एटीएस फील्ड यूनिट मेरठ पर बुलाकर पूछताछ की और उसके द्वारा भेजी गई सूचनाओं के संबंध में जानकारी की गई तो पहले वह एटीएस को भ्रमित करने की कोशिश करने लगा, लेकिन साक्ष्‍य दिखाने व गहनता से पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जिसके बाद अब एटीएस ने उसे गिरफ्तार करते हुए देशद्रोह व अन्‍य संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

अफसरों को कई सवालों की तलाश

साथ ही इस केस की और गहनता से सुरक्षा एजेंसियों के अफसर जांच कर रहें कि सत्‍येंद्र ने अब तक कौन-कौन सी खुफिया जानकारी कब-कब आइएसआइ को दी है। साथ ही उसने बदले में कितने रुपए मिले हैं इसके अलावा उसके साथ कोई और तो इस देश विरोधी काम में शामिल नहीं था।

यह भी पढ़ें- कोर्ट से मिली यूपी ATS को आतंकी मिन्हाज और मसीरुद्दीन की 14 दिन की रिमांड

विदेश मंत्रालय ने भी लिया संज्ञान

वहीं इस मामले में विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि उत्‍तर प्रदेश में सतेंद्र सिवाल की गिरफ्तारी की उसे जानकारी है। सत्‍येंद्र मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास में सुरक्षा सहायक के पद पर तैनात था। विदेश मंत्रालय इस मामले पर जांच अधिकारियों के साथ काम कर रही है।

यह भी पढ़ें- DRDO वैज्ञानिक प्रदीप ने पाकिस्‍तान को दी भारतीय मिसाइलों की खुफिया जानकारी, ATS की चार्जशीट में हुआ बड़ा खुलासा