स्वामी प्रसाद को काले कपड़े दिखा जूता व स्याही फेकने पर सपा ने कहा, सत्‍ता संरक्षित गुंडों ने किया हमला

स्‍वामी प्रसाद मौर्या का व‍िरोध
स्‍वामी प्रसाद मौर्या का व‍िरोध करते मंच के कार्यकर्ता।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बौद्ध सम्मेलन में हिस्‍सा लेने रविवार को कौशांबी पहुंचे समाजवादी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले के आगे हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य का विरोध किया। हिंदू जागरण मंच ने काफिले का घेराव कर काला कपड़ा दिखाने के साथ ही काली स्याही व जूता भी फेंका। इसके बाद पुलिस फोर्स ने काफी मशक्कत के बाद काफिले को आगे रवाना किया।

वहीं इस मामले को लेकर सपा ने विरोध जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि “कौशांबी में सपा के वरिष्ठ नेता एवं एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी पर सत्ता संरक्षित गुंडों द्वारा हमला, अत्यंत निंदनीय। पिछड़ा विरोधी इस भाजपा सरकार में निरंतर पिछड़ों पर हो रहा आघात, शर्मनाक। मामले की जांच करा आरोपितों के विरुद्ध हो सख्त से सख्त कार्रवाई।”

यह भी पढ़ें- महाभारत-रामायण पढ़ाने के प्रस्ताव पर स्वामी प्रसाद मौर्या का सवाल, क्या चीरहरण को बढ़ावा देना चाहती है NCERT व सरकार

दूसरी ओर कार्यक्रम में शामिल हुए स्वामी प्रसाद ने सभा को संबोधित कर कहा जिसके दिल में काला है, जिसका दिल काला है, जिसका मन काला है, जिसका विचार काला है, वह काला झंडा लेकर तो आयेगा ही।” मैने देखा था हम लोग विपक्ष में बहुत दिन तक कला झंडा लेते थे सत्ता पक्ष के खिलाफ, लेकिन हमें खुशी है कि आज स्वामी प्रसाद मौर्य विपक्ष में होते हुए भी सत्त पक्ष के लिए भारी पड़ रहे हैं।

वहीं कौशांबी के मंझनपुर के सीओ अभिषेक सिंह ने इस घटना को लेकर कहा आज समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य मंझनपुर थाना क्षेत्र में ‘राष्ट्रीय बोध महोत्सव’ में शामिल होने आ रहे थे। रास्ते में कुछ लोगों ने काफिले का विरोध किया और काले कपड़े दिखाए। पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें- प्रदर्शन कर रहे 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों से मिल स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा, OBC-SCST के साथ भाजपा सरकार कर रही सौतेला व्यवहार