अखिलेश का बीजेपी पर निशाना, संविधान की मूल भावना से भाजपा ने किया खिलवाड़

संविधान की मूल भावना
कार्यक्रम को संबोधित करते अखिलेश यादव।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को एक बार फिर भाजपा सरकार को निशाने पर लिया है। अखिलेश ने कहा है कि पूरे देश के लोग आज जातीय जनगणना के पक्ष में आ गए है और इसलिए आ गए है कि, क्योंकि जो मूल भावना थी मंडल कमीशन की, संविधान की उस मूल भावना से खिलवाड़ करने का काम भाजपा के लोगों ने किया है। साथ ही जनता से अपील कर कहा कि पाल, बघेल, धनगर समाज के हितों की लड़ाई तो हम लड़ेंगे ही आपका सहयोग भी इस संबंध में चाहिए ताकि अपनी जाति के संख्याबल के आधार पर वे हक और सम्मान पा सकेंगे।

अखिलेश यादव ने आज टूंडला, फिरोजाबाद में पाल, बघेल, धनगर समाज की मंडलीय महापंचायत को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर कहा कि आज के दिन बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद करें जिन्होंने दलित और अनुसूचित जनजाति को आरक्षण देकर सम्मानित किया था। इसके बाद मंडल कमीशन ने हमारी पिछड़ी जातियों को अधिकार दिलाने का काम किया था।

… सुतली बम भी नहीं बनाया

वहीं भाजपा सरकार तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि बड़े-बड़े सपने दिखाए थे भाजपा ने यह बुन्देलखंड के लोग जानते होंगे। दिल्ली वाले आए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मिसाइल बनेगी। आज दस साल पीछे मुडकर देखते हैं तो जिन्होंने टैंक, बम बनाने का भरोसा दिलाया था, उन्होंने आज तक सुतली बम भी नहीं बनाया।

घर-घर नौजवान बेरोजगार बैठा

इतना ही नहीं घर-घर नौजवान बेरोजगार बैठा है। भाजपा सरकार कहती है हमने करोड़ो नौकरियां दे दी। इसलिए समाजवादी लोग नारा दे रहे हैं कि घर-घर बेरोजगार, मांग रहा है रोजगार। भाजपा की नाकारा सरकार, बेच रही सरकारी संस्थान। निजी संस्थाओं में आउटसोर्सिंग से आरक्षण को समाप्त किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- विधानसभा में अखिलेश का योगी सरकार पर हमला, भूखे मर रहें गोवंश, अधिकारी-नेता खा जा रहें चारा
गड्ढ़े तो भरे नहीं गए…

पूर्व सीएम ने आगे कहा कि हमने तो विधानसभा में भी सुना मुख्यमंत्री जी ने एक सूची दिखाकर कहा कि 46 में 56 केवल यादव एसडीएम बन गये। तभी से हमने मुख्यमंत्री जी का नाम 46 में 56 रख दिया है। यह झूठा प्रचार है कि नहीं? भाजपा सरकार 70 प्रतिशत बजट का खर्च नहीं कर पाई है। 40 हजार करोड़ रुपए गड्ढ़ामुक्त पर खर्च करने का दावा है। गड्ढ़े तो भरे नहीं गए, वे वैसे ही बने हुए है। ये पैसे कहां चले गए?

पिछड़ों-दलितों को हक दिलाना

सपा मुखिया ने कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई तभी पूरी होगी जब जातीय जनगणना होगी तो लोगों को समानुपातिक हक मिलेगा। इसकी लड़ाई लम्बी है। पिछड़ों, दलितों, को उनका हक दिलाना है। सबका साथ, सबका विकास का नारा दिया जाता है पर समाज में गैरबराबरी है। सामाजिक न्याय से ही लोगों को लाभ मिलेगा। किसान गरीब होता जा रहा है। नौजवान बेरोजगार होता जा रहा है। जो जाति के बारे में बात कर रहे हैं वे धोखा दे रहे हैं। बाबा साहब ने दलित, पिछड़ों, वंचितों, आदिवासियों को आरक्षण दिया। संविधान में आर्थिक, शैक्षिक आधार पर आरक्षण दिया गया। यह जाति के आधार पर मिला है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का योगी सरकार पर निशाना, अस्पतालों में दवाएं न डॉक्टर, एंबुलेंस भी नहीं पहुंच रहीं समय पर