22 महीने में पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे बनवा दो मान जाएंगे कि आप हो फारवर्ड: अखिलेश

पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे
सपा उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते अखिलेश यादव।

आरयू संवाददाता, 

इलाहाबाद। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से बहुजन समाज पार्टी ने सपा को समर्थन देने का ऐलान किया है तब से भाजपा के लोगों की भाषा ही बदल गई है। लोकसभा उपचुनाव के प्रचार के अंतिम दिन आज इलाहाबाद के फाफामऊ में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यही भाजपा के नेता कहते हैं कि सांप और छछुंदर का गठबंधन हुआ है। हम संकल्प लें कि जब वोट पड़ेगा तो असली सांप और छछुंदर कौन है पता चल जाएगा।

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने बम्हरौली एयरपोर्ट से फाफामऊ तक रोड शो किया। उन्होंने कहा बहुत से लोगों ने खिसिया कर बहुत कुछ बोल दिया। जब मैं एक्सप्रेस-वे बना रहा था तो कभी नहीं सोचा कि मैं बैकवर्ड हूं। हमने 55 लाख गरीब महिलाओं को समाजवादी पेंशन देते समय कभी नहीं सोचा मैं बैकवर्ड हूं। हम कितने भी बैकवर्ड हैं, लेकिन हमारे काम इतने फारवर्ड हैं कि हमने 23 महीने में एक्सप्रेस-वे बनाकर उसपर लड़ाकू विमान उतार दिया।

यह भी पढ़ें- लोकसभा उपचुनाव में और मजबूत हुई सपा, अब इस पार्टी ने भी दिया समर्थन

उन्होंने भाजपा सरकार को चुनौती देते हुए कहा, “आप पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को 22 महीने में बना दो हम मान जाएंगे कि हम बैकवर्ड हैं आप फारवर्ड हो।” सपा प्रमुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “इन दिनों भ्रष्टाचार, बेईमानी पर बहुत बातें हो रही हैं। अभी नोटबंदी के बहाने गरीबों का पैसा बैंक में जमा करा दिया। जब इन बैंकों में पैसा जमा हो गया तो बैंकों का पैसा कौन लेकर चला गया।

गेस्‍ट हाउस कांड याद दिलाने वालों हमने बुआ के अलावा कुछ कहा हो तो बताओ

पार्टी प्रत्याशी नागेंद्र सिंह पटेल के पक्ष में प्रचार करते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश की राजनीति बदलने वाला चुनाव है। भाजपा के लोग गेस्ट हाउस वाली बात याद दिला रहे हैं। “बसपा की नेता को हमने बुआ के अलावा कभी कुछ कहा हो तो आप बताओ। लेकिन भाजपा वाले तो भगवान राम के नाम पर धोखा देते हैं।” भाजपा प्रत्याशी कौशलेंद्र सिंह पटेल को बाहरी प्रत्याशी बताते हुए उन्होंने कहा, “हमारा प्रत्याशी तो हमारे पड़ोस का रहने वाला है। लेकिन भाजपा का प्रत्याशी पैराशूट से उतरा है।

यह भी पढ़ें- स्‍वामी प्रसाद के भतीजे समेत कई दिग्‍गज सपा में शामिल, प्रमोद मौर्या ने चाचा के सपा में आने की बताई ये शर्त