आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के भतीजे प्रमोद मौर्य, बसपा के दिग्गज नेता सुल्तान बेग समेत कई बड़े नेताओं ने शनिवार को समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। प्रतापगढ़ के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके प्रमोद मौर्य ने सपा में शामिल होने के बाद सपा मुख्यालय पर मीडिया के सामने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि चाचा (स्वामी प्रसाद मौर्या) की ऐसी ही उपेक्षा भाजपा में होती रही तो आने वाले समय में निश्चित तौर पर वह भी सपा में शामिल हो जाएंगे।
पिछड़े वर्ग की विरोधी है भाजपा
प्रमोद ने आगे कहा कि भाजपा पिछड़े वर्ग की विरोधी है। इस सरकार में हमारे समाज का शोषण हो रहा है। शोषण ही वजह थी कि हम बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए, लेकिन यहां भी स्वामी प्रसाद मौर्या की उपेक्षा हो रही है। इतना ही नहीं हमारे समाज के लोगों की हत्याएं हो रही हैं, लेकिन योगी सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। आज सपा में शामिल होने वालों को अखिलेश यादव ने सदस्यता दिलाने के साथ ही फूल-मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी
यह भी पढ़ें- अखिलेश का हमला, योगी सरकार का कायराना कदम है किसानों पर बर्बर लाठीचार्ज
इन्होंने की साइकिल की सवारी
प्रमोद कुमार मौर्या पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतापगढ़, बसपा के दिग्गज नेता सुल्तान बेग, सत्यभान सिंह पूर्व नेता व बसपा प्रभारी बहुजन समाज पार्टी अमेठी, राजेंद्र कुमार मौर्या अध्यक्ष युवा व्यापार मंडल देवरिया, वीरेंद्र कुमार मौर्या जोन कोऑर्डिनेटर फैजाबाद, जितेंद्र कुमार रायबरेली, राघवेंद्र सिंह चौहान सदस्य बसपा, ज्ञान प्रकाश, बदलापुर जौनपुर, लाल बहादुर प्रतापगढ़, राम बहादुर जौनपुर, लाल बहादुर मौर्या जौनपुर समेत इनके समर्थकों ने आज आज सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।
यह भी पढ़ें- तेंदुआ की मौत पर अखिलेश का सवाल क्या जानवरों का एनकाउंटर हो गया शुरू, कार्रवाई की मांग