लखनऊ में आतंक का पर्याय बना तेंदुआ तीसरे दिन मारा गया, हमले में इंस्‍पेक्‍टर भी घायल, देखें वीडियो

मारा गया तेंदुआ
किचन से तेंदुआ को निकालता वन विभाग का कर्मचारी।

आरयू संवाददाता, 

लखनऊ। आशियाना इलाके के औरंगाबाद खालसा में आतंक का पर्याय बना तेंदुआ को तीसरे दिन इंस्‍पेक्‍टर आशियाना त्रिलोकी सिंह ने मार डाला। एक मकान में तेंदुआ से हुई मुठभेड़ में इंस्‍पेक्‍टर खुद भी घायल हो गए। तेंदुआ के मारे जाने के बाद पुलिस प्रशासन व वन विभाग की टीम ने राहत की सांस ली है।

पुलिस जिंदाबाद तो वन विभाग मुर्दाबाद के लगे नारे

वहीं इंस्‍पेक्‍टर की बहादुरी पर इलाके के लोगों ने उन्‍हें और उनकी टीम को कंधे पर उठाकर पुलिस के समर्थन में नारे लगाएं। दूसरी ओर तेंदुआ को जिंदा पकड़ने में नाकाम वन विभाग की टीम के प्रति लोगों ने नाराजगी जताते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाएं। लोगों का कहना था कि वन विभाग की टीम सजग रहती तो पहले दिन ही तेंदुआ को जिंदा पकड़ा जा सकता था। बताते चले हाल ही में वन विभाग की लापरवाही के चलते दुर्लभ डॉल्फिन की भी इंदिरा नहर से निकालने के दौरान मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- वन विभाग की लापरवाही ने ले ली दुर्लभ डॉल्फिन की जान, देखें वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार जालों के सहारे तेंदुआ को घेरने का दावा करने वाली वन विभाग की टीम की घेराबंदी को धता बताते हुए तेंदुआ किसी समय करीब सौ मीटर की दूरी पर स्थित हसीन खान के पुराने मकान में रखी लकड़ी और कबाड़ के बीच जा छिपा। आज भोर में हसीन लकड़ी लेने वहां पहुंचे तो तेंदुआ को देख शोर मचाते हुए इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी।

मारा गया तेंदुआ
हमले में घायल इंस्पेक्टर आशियाना।

इलाकाई लोगों का आरोप है कि वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को वहां होने की बात मानने की इंकार कर दिया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण खुद ही जाल लेकर वहां पहुंचे। इस बीच भीड़ को अपनी ओर आता देख घबड़ाया तेंदुआ छत के रास्‍ते से होते हुए पड़ोसी शोएब खान के मकान में घुस गया। इस दौरान उसने तीन-चार लोगों को घायल भी कर दिया। तेंदुआ के मकान में घुसते ही लोग दहशत में आ गए।

यह भी पढ़ें- लखनऊ के स्‍कूल में घुसा तेंदुआ, देखें वीडियो

वहीं तेंदुआ मिलने की जानकारी पाकर इंस्‍पेक्‍टर आशियान त्रिलोकी सिंह अपनी टीम के साथ शोएब के मकान में पहुंचे तभी कमरे के पर्दें के पीछे छिपे तेंदुआ ने उनपर हमला कर दिया। सिर व हाथ गंभीर रूप से घायल होने के बाद तेंदुआ से उठा-पटक कर रहे इंस्‍पेक्‍टर ने उस पर फॉयर कर दिया।

मारा गया तेंदुआ
इस मकान में घुसा था तेंदुआ।

गोली लगने के बाद तेंदुआ मकान के किचन में जा दुबका। जिसके बाद किचन का दरवाजा बाहर से बंदकर पुलिस व इलाकाई लोगों ने राहत की सांस ली।दूसरी ओर तेंदुआ के इंस्‍पेक्‍टर पर हमला करने के दौरान एक स्‍थानीय युवक द्वारा भी लाइसेंसी रिवॉल्‍वर से तेंदुआ पर गोली चलाने की बात सामने आयी है।

इस बीच तेंदुआ के पकड़े जाने की जानकारी लगते ही एसएसपी दीपक कुमार, एएसपी नार्थ अनुराग वत्‍स भी मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद किचन खोलकर तेंदुआ को बाहर निकालकर जू पहुंचाया गया। जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- राजधानी में तेंदुआ के हमले में देवर-भाभी घायल, पकड़ने में लगी टीम के सामने से भागा, देखें वीडियो