गुडंबा की गलियों में टहल रहा तेंदुआ CCTV फुटेज में हुआ कैद, Video देख सहमे लोग, महिला पर हमले की बात भी आई सामने

गुडंबा में तेंदुआ
पहाड़पुर के पास सीसीटीवी में कैद हुआ तेंदुआ। (फोटो- आरयू)

आरयू संवाददाता, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बेहद खतरनाक माने-जाने वाले तेंदुआ की एक बार फिर दस्‍तक हुई है। इस बार तेंदुआ गुडंबा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर व गाय‍त्रीपुरम कॉलोनी की गलियों में टहलता नजर आया है। शनिवार को तेंदुए का वीडियो देख स्‍थानीय लोग दहशत में आ गए हैं।

कड़ाके की ठंड के बीच तेंदुआ आज तड़के ही टहलते हुए सीसीटीवी की फुटेज में कैद हुआ है। इस दौरान तेंदुआ ने एक महिला पर हमला कर उसे घायल भी कर दिया। तेंदुए का वीडियो वायरल होने व महिला पर हमले की बात दोपहर तक फैली तो कुर्सी रोड स्थित पहाड़पुर व गायत्री पुरम कॉलोनी समेत आसपास के इलाके के लोगों में डर बैठ गया।

पहाड़पुर के चौराहे के पास एक मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में तड़के करीब सवा चार बजे तेंदुआ आता दिखाई दिया है। पानी में भीगा तेंदुआ मकान के पास ही कुछ सेंकेड तक बैठता है और उसके बाद आगे की ओर गली में चला जाता है।

पहाड़पुर के अलावा गायत्रीपुरम कॉलोनी के लोगों ने भी तेंदुआ के आने की आज पुष्टि की है। लोगों का कहना है कि तेंदुए ने कूदकर कुछ घरों में घुसने की कोशिश की और वह चहारदीवारी के अंदर भी गया, लेकिन कुछ देर तक वहां कोई हलचल नहीं होते देख दीवार फांदकर बाहर आ गया।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में आतंक का पर्याय बना तेंदुआ तीसरे दिन मारा गया, हमले में इंस्‍पेक्‍टर भी घायल, देखें वीडियो

एक अन्य गली में तेंदुआ देखने पर कुछ कुत्ते दौड़ते हुए उसके पास आए। फिर तेंदुए ने अपना रास्ता बदल लिया। इस दौरान तेंदुआ ने एक महिला पर हमला कर उसे घायल भी कर दिया, हालांकि महिला किसी तरह भागकर खूंखार जानवार से अपनी जान बचाने में सफल रही। फिलहाल महिला का उपचार चल रहा है।

वहीं इस बारे में डीएफओ अवध ने मीडिया को बताया है कि तेंदुआ पकड़ने के लिए वन विभाग की दो टीमें लगाई गई हैं। कुर्सी रोड के आसपास देखा गए तेंदुआ की कुकरेल या कुर्सी रोड के आसपास से आने की संभावना है। टीमें अलर्ट कर दी गई हैं, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- राजधानी में तेंदुआ के हमले में देवर-भाभी घायल, पकड़ने में लगी टीम के सामने से भागा, देखें वीडियो

इंस्‍पेक्‍टर गुडंबा ने बताया कि तेंदुए के हमले से एक महिला घायल हुई है, हालांकि उसे भर्ती कराने की नौबत नहीं आई है। वन विभाग की टीम के साथ ही पुलिस भी तेंदुए की तलाश है।

सर्द रात के अंधेरे सन्‍नाटे में हमला न कर दे तेंदुआ

इन सबके बीच तेंदुआ के हमले की बात से लोगों में दहशत है। पशुपालकों को भी घर के बाहर बंधे अपने पशुओं की चिंता सता रही है। तेंदुआ की लोकशन नहीं मिलने से कॉलोनीवासियों को डर है कि दिन के उजाले में लोगों की चहलकदमी देख भले ही तेंदुआ अपनी सुरक्षा के लिए कहीं दुबक गया है, लेकिन सर्द रात के अंधेरे व सन्‍नाटे में वह किसी इंसान या मवेशी को अपना शिकार बना सकता है, हालांकि कुछ लोग इस बात को लेकर भी अपने आप व लोगों को तसल्‍ली दे रहें हैं कि तेंदुआ भटक कर आ गया था और अब वह कहीं दूर निकल गया होगा। हालांकि तड़के करीब साढ़े चार बजे तक तेंदुए के मौजूदगी की पुष्टि के बाद उजाले होने से पहले उसके दूर निकलने की संभावना कम ही लग रही।

यह भी पढ़ें- बंथरा में सड़क दुर्घटना में तेंदुआ की मौत, चार महीने से खौफ के साए में थे ग्रामीण