लखनऊ Zoo में अब लोगों को नहीं दिखेगी बाघिन इप्षिता

बाघिन

आरयू संवाददाता, लखनऊ। लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान (जू) में आने वाले दर्शकों को अब बाघिन इप्षिता नहीं दिखाई देगी। करीब दो साल से बीमार चल रही इप्षिता की बुधवार को मौत हो गयी। इप्षिता की मौत के बाद जू के अधिकारी व कर्मचारियों ने उसे भारी मन से विदा किया।

जू निदेशक आरके सिंह ने बताया बाघिन इप्षिता काफी वृद्ध हो चुकी थी। आज सुबह करीब सात बजे इप्षिता बाघिन की मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु: समुद्र तट पर मृत मिली विशालकाय ब्‍लू व्‍हेल, मौके पर जुटी भीड़, पोस्‍टमॉर्टम में ये बात आयी सामने

निदेशक के अनुसार करीब छह साल की इप्षिता को साल 2007 में उड़ीसा के नंदनकानन प्राणि उद्यान से यहां लाया गया था। वर्तमान में इसकी उम्र करीब 19 साल पांच महीने थे।

बाघिन की वृद्धावस्था तथा स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए तीन दिसंबर 2018 को टाइगर बाड़े से वन्य जीव चिकित्सालय में विशेष देख-रेख एवं उपचार के लिया लाया गया था। करीब दो साल से यह बाघिन वन्यजीव चिकित्सालय में ही रह रही थी।

यह भी पढ़ें- #LucknowZoo: जब कोबरा सांप को फीडिंग पाइप से पिलाना पड़ा अंडे का घोल, बाघिन की हालत भी नहीं हुई सामान्य