लखनऊ जू में नागालैंड से आए तीन मेहमान क्वारंटाइन से निकले बाहर, दर्शकों में दिखा उत्साह

स्लो लॉरिस
लखनऊ जू में कुछ इस अंदाज में दिखें स्लो लॉरिस।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। राजधानी लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में नागालैंड प्राणि उद्यान से बीते महीने 16 मार्च को तीन और नए मेहमान आए थे। दरअसल, पिछले महीने नागालैंड प्राणि उद्यान से एक नर और दो मादा स्लो लॉरिस आए थे। अब तक इनको क्वारंटाइन में रखा गया था। इन स्लो लॉरिस को डक पॉण्ड के पास बाड़े में दर्शकों के देखने के लिए मंगलवार को रखा गया।

इन नए मेहमानों को देखने के लिए दर्शक बहुत ही उत्साहित दिखे। वहीं स्लो लॉरिस आज दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। डक पॉण्ड के पास लॉरिस की मस्ती देख लोग काफी खुश हुए और उसकी फोटो भी खींची। दरअसल सोमवार को चिड़ियाघर बंद रहता है, इसलिए सोमवार को ही इन्हें बाड़े में शिफ्ट कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें- लखनऊ जू में गर्भवती दरियाई घोड़ा आशी की मौत, पोस्टमॉर्टम में सामने आई ये बात

स्लो लॉरिस के बारे में बात करें तो नर स्लो लॉरिस का आकार 18 से 27 सेमी. और मादा स्लो लॉरिस का आकार 15 से 25 सेमी. होता है। इनका वजन लगभग एक किलो ग्राम होता है। जीवन काल 20 वर्ष वनों में और 24 वर्ष तक प्राणि उद्यानों में होता है।

यह भी पढ़ें- #LucknowZoo: जब कोबरा सांप को फीडिंग पाइप से पिलाना पड़ा अंडे का घोल, बाघिन की हालत भी नहीं हुई सामान्य