गोरखपुर तिहरे हत्‍याकांड पर बोले संजय सिंह, यूपी तो दूर अपने गृह जनपद की कानून-व्‍यवस्‍था संभालने में भी सीएम योगी फेल

सीएम योगी फेल

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। गोरखपुर में निषाद परिवार के तीन सदस्‍यों की हत्‍या को लेकर आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर निशाना साधा है। संजय सिंह ने कहा है कि यूपी तो दूर सीएम योगी अपने गृह जनपद गोरखपुर की कानून-व्‍यवस्‍था संभालने में फेल हैं।

आप सांसद ने कल हुए तिहरे हत्‍याकांड को लेकर मंगलवार को कहा है कि योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद में निषाद परिवार के तीन लोगों की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। बीजेपी सरकार-2 में अपराध के सारे रिकॉर्ड ही टूट चुके हैं। यूपी में आए दिन हत्या, लूट व बलात्कार की खबरें सुर्ख़ियां बटोर रहीं हैं।

यह भी पढ़ें- प्रयागराज में फिर हैवानियत की हदें पार, खूनी दरिंदों ने बच्‍ची समेत परिवार के पांच सदस्‍यों को बेरहमी से मार डाला, बहू व बेटी से रेप की आशंका, जाते-जाते घर को भी लगाई आग

हमला जारी रखते हुए संजय सिंह ने कहा कि गोरखुपर के मटकोड़वा में शादी समारोह से घर जा रहे परिवार के तीन सदस्यों की हत्या सरकार की फेल कानून-व्यवस्था का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि यूपी की जनता आए दिन यूपी में हो रहे अपराधों से डरी और सहमी हुई है। जब से योगी सरकार का दूसरा कार्यकाल यूपी में शुरु हुआ है तब से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। एक नहीं पिछले एक महीने में कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जिसमें पूरे के पूरे परिवार को ही साफ कर दिया गया है। निर्मम हत्याओं की बाढ़ सी आ गई है। ऐसे में सीएम को तत्काल सारे अन्य काम छोड़कर आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लाने के लिए बड़े स्तर पर काम करना चाहिये।

यह भी पढ़ें- लखनऊ: प्रेम प्रसंग में ताबड़तोड़ तीन युवकों की हत्‍या, चिनहट में सगे भाई, गुडंबा में दोस्‍त तो मलिहाबाद में प्रेमिका के भाईयों ने दिया घटना को अंजाम