यूपी में लगातार बिजली कटौती पर बोले संजय सिंह, मोदी-योगी के झगड़े का खामियाजा झेल रही जनता, जन आंदोलन करेगी AAP

बिजली कटौती
मीडिया से बात करते संजय सिंह साथ में सभाजीत सिंह व अन्‍य।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को यूपी की योगी और केंद्र की मोदी सरकार पर यूपी में बिजली की किल्लत, मणिपुर हिंसा, फिल्म आदिपुरुष पर मचे बवाल को लेकर निशाना साधा। संजय सिंह कहा कि यूपी में डबल इंजन की सरकार चल रही। इंजन का आपस मे झगड़ा हो गया है। दोनों इंजन फेल हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ के झगड़े का खामियाजा जनता को उठाना पड़ रहा।

आप सांसद ने कहा कि यूपी में बिजली कटौती से लोगों की जान जा रही। गोरखपुर में 133 लोगों की जान चली गई, जबकि बस्ती में 33 लोग की जान चली गई। वहीं बलिया में 104 लोगों की मौत हो गई। गर्मी के कारण लोग अस्पतालों में मर रहे हैं और बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। ये सब खामियाजा यूपी की जनता को मोदी और योगी की लड़ाई की वजह से भुगतना पड़ रहा है।

मृतकों के परिवार को दी जाए नौकरी

आप सांसद ने कहा कि प्रदेश भर में जो मौते हो रही मैं आम आदमी पार्टी की ओर से मृतकों के परिवार को संवेदना व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि बिजली कटौती को लेकर आप 22 तारीख को व्यापक जन आंदोलन करेगी। सरकार से मांग करेगी कि बिजली कटौती रोकी जाए। मृतकों के परिवार को नौकरी दी जाए। कर्मियों की भर्ती की मांग करेंगे।

मंत्री मोदी जी का और एमडी योगी जी का

संजय सिंह ने आगे कहा कि यूपी की जनता को मोदी और योगी की वजह से बिजली नहीं मिल रही है। मंत्री मोदी जी का और एमडी योगी जी का है। 23000 मेगा वाट बिजली बाहर से खरीदी जा रही है। सीएम साहब कहते हैं कि जिला मुख्यालयों पर 24 घंटे बिजली देंगे। कल मैं सुल्तानपुर से आ रहा था, दस घण्टे बिजली नहीं आती है। दस सालों से पोल और तार नहीं बदले गए हैं।

एक लाख कर्मियों की जरूरत…

उन्होंने कहा कि बिजली विभाग को एक लाख कर्मियों की जरूरत है। मात्र 34 हजार बिजलीकर्मी काम कर रहे हैं अभी 66 हजार बिजली कर्मियों की जरूरत है। आपका एक मंत्री कहता है गर्मी में बुजुर्ग मर जाते हैं। गर्मी में यूपी की जनता का मजाक बनाया जा रहा। ये बिजली कटौती मोदी योगी की झगड़ा का नतीजा है। योगी जी कितनी कोशिश कर लें मोदी जी कहते हैं बिजली मिलनी नहीं चाहिए। उनके मंत्री मोदी के इशारे पर काम कर रहे हैं।

मणिपुर में लाखों लोग सड़कों पर…

वहीं पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए संजय सिंह ने कहा कि मणिपुर जल रहा है मोदी जी अमेरिका चले गए। लाखों लोग सड़कों पर हैं। राज्य की मंत्री का घर जला दिया गया। केंद्रीय मंत्री का घर जला दिया गया। ऐसी परिस्थिति में मोदी जी अमेरिका चले गए।

यह भी पढ़ें- ‘आदिपुरुष’ के खिलाफ लखनऊ की सड़क पर उतरे मुस्लिम नेता व किसान, की जमकर नारेबाजी