नगर निकाय चुनाव में चौंकाने वाली जीत हासिल कर अब आप ने यूपी में बढ़ाया अपना दायरा

अवध में आप
आप के प्रति अपना जज्बा दिखाते वरिष्ठ नेतागण।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। नगर निकाय चुनाव में विरोधियों को चौंकाने वाली जीत हासिल कर उत्‍तर प्रदेश में अपनी पारी की दमदार शुरूआत करने वाली आम आदमी पार्टी ने अब अपना दायरा तेजी से बढ़ाना शुरू कर दिया है। सबसे पहले अवध प्रांत में पकड़ मजबूत करने के लिए आज हजरतगंज इलाके के सप्रू मार्ग स्थित आप के कार्यालय पर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह, प्रदेश प्रवक्‍ता आशुतोष व वैभव महेश्‍वरी ने अवध के 22 जिलों की समीक्षा बैठक करने के साथ ही तेज-तर्रार कार्यकर्ताओं पर भरोसा जताते हुए उन्‍हें महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारी सौंपी है।

वहीं नगर निकाय चुनाव के जरिए यूपी में आप का झंडा बुलंद करने वाले प्रत्‍याशियों को सम्‍मानित करने के साथ ही कार्यकर्ताओं को मेहनत से चुनाव लड़ने के लिए वरिष्‍ठ नेताओं ने बधाई देकर उनकी सराहना भी की।

प्रांत अध्‍यक्ष ब्रज कुमारी तो उपाध्‍यक्ष बनी सबीहा

पार्टी की जड़ों को अवध में फैलाने के लिए ब्रज कुमारी को जहां अवध प्रांत का स्थायी अध्यक्ष बनाया गया, वही सबीहा अहमद उपाध्‍यक्ष मनोनीत किया गया। आप के प्रदेश प्रवक्‍ता वैभव महेश्‍वरी ने बताया कि इसके अलावा युवा कार्यकर्ता वैभव प्रकाश को एससीएसटी विंग का प्रांतीय अध्यक्ष नियुक्‍त गया। वंशराज दुबे को प्रांत के सीवाईएसएस प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया, उनके साथ ब्रजेश तिवारी भी सीवाईएसएस का काम संभालेंगे। अवध प्रांत की अनुशाशन समिति में डॉ. जितेंद्र एवं पीएल सोनी को शामिल किया गया।

यह भी पढ़ें- राज्‍य निर्वाचन आयोग से आप ने की मांग चुनाव परिणाम से पहले पूरी हो वोटर लिस्‍ट के गड़बड़ियों की जांच

अवध में आप
बैठक में वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्तांओं के बीच अपनी बात रखते वैभव महेश्वरी। 

वहीं लखनऊ की उत्तरी विधानसभा के प्रभारी अजय गुप्ता, समाजसेवी व आप के सदस्य कुलवंत सिंह, पंकज त्रिपाठी, अजय गुप्ता, कुलवंत सिंह, सर्वेश वर्मा, उज्यारे लाल दोहरे को भी प्रांत कमेटी में जिम्‍मेदारी सौंपी गयी है।

अवध प्रांत में अब यह संभालेंगे अहम जिम्‍मेदारी

नियमों की बात करते हुए प्रदेश प्रवक्‍ता वैभव महेश्‍वरी ने कहा कि आप का नियम है कि जोन कमेटी के सदस्य एक या उससे अधिक जिलों में संगठन निर्माण प्रभार भी का प्रभार भी संभालते हैं।

यह भी पढ़ें- उत्‍तर प्रदेश निकाय चुनाव में ताल ठोकेगी आप, गिनाएं वादे

इसी के तहत आज बृज कुमारी को लखनऊ, उन्नाव व कानपुर दक्षिण, बृजेश तिवारी को रायबरेली और अमेठी, सभाजीत सिंह को फैजाबाद और सुल्तानपुर, जावेद जमील को सीतापुर और लखीमपुर, सचिंद्र वर्मा को बहराइच, सर्वेश वर्मा को अंबेडकरनगर, एसपी सिंह को कानपुर उत्तर, राजबहादुर को फर्रुखाबाद और औरैया, आमोद सेंगर को कानपुर देहात और कन्नौज, अनुज पाठक को बाराबंकी, वेदप्रकाश को इटावा, कुलवंत सिंह को गोंडा, बलरामपुर व श्रावस्ती की जिम्‍मेदारी सौंपी गयी है।

यह भी पढ़ें- EVM में गड़बड़ी पर AAP ने भाजपा व चुनाव आयोग पर साधा निशाना, उठाई बैलेट पेपर की मांग