गुजरात के छह केंद्रों पर दोबारा होगा चुनाव, जानें वजह, हार्दिक ने लगाए गंभीर आरोप

रैली और पदयात्रा

आरयू वेब टीम। 

गुजरात विधानसभा में मतदान के बाद आए एक्जिट पोल में भाजपा की जीत के दावे के बाद से लगातार कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से जांच की मांग की थी। निर्वाचन आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को छह मतदान केंद्रों पर दोबारा चुनाव कराने के आदेश दिए हैं। वहीं जानकारी मिलते ही पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से धांधली का आरोप लगाया है।

इन केंद्रों पर दूसरे चरण के तहत मतदान हुए थे। निर्वाचन आयोग ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए दोबारा चुनाव कराने के आदेश दिए और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में मौजूद डाटा हटा दिया। इसके अलावा निर्वाचन आयोग ने वोटर-वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) के जरिए 10 मतदान केंद्रों पर मतगणना के आदेश दिए, जिसमें तर्क देते हुए यह कहा गया कि यहां पीठसीन अधिकारी इन ईवीएम मशीनों पर किए गए अभ्यास (मॉक ड्रील) के परिणाम हटाना भूल गए थे।

यह भी पढ़ें- गुजरात में पूरा हुआ अंतिम चरण का मतदान, जानें कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

बता दें कि गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीबी स्वेन ने वडगाम विधानसभा क्षेत्र के छानियां-1 व छानियां-2, विरमगाम विधानसभा के बूथ नंबर 27, दस्करोई विधानसभा के नवा नारोदा मतदाता केंद्र, सावली क्षेत्र के नहारा-1 व सकारदा-7 में दोबारा चुनाव कराने के आदेश दिए। यहां से दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने वडगाम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा है।

राज्य के 10 पोलिंग स्टेशनों पर कुछ ऐसा ही करने का फैसला किया है। हालांकि इसके पीछे की वजह किसी राजनीतिक दल की मांग या ईवीएम में गड़बड़ी नहीं है बल्कि अन्य ही है। इलेक्शन कमीशन ने शनिवार को दिए अपने बयान में कहा है कि गुजरात की विसनगर, वेजलपुर, बेचराजी, मोडसा, वटवा, जमालपुर-खादिया, सावली, संखेड़ा के दस पोलिंग स्टेशनों में वोटों की गिनती वीवीपैट पर्चियों से होगी।

यह भी पढ़ें- मतदान के दौरान रोड़ शो पर भड़की कांग्रेस, चुनाव आयोग-भाजपा पर मिली भगत का लगाया आरोप

शनिवार और रविवार ईवीएम में गड़बड़ी करने जा रही भाजपा: हार्दिक पटेल

वहीं इस संबंध में हार्दिक पटेल ने एक के बाद एक दो ट्वीट कर सीधे तौर से भाजपा पर धांधली का आरोप लगाया है। उन्‍होंने यह दावा भी किया है कि अगर बीजेपी धांधली करती है तो 82 से अधिक सीट नहीं जीत पाएगी।

https://twitter.com/HardikPatel_/status/941919934099148801

https://twitter.com/HardikPatel_/status/941920535247802368

यह भी पढ़ें- गुजरात विधान सभा के प्रथम चरण का मतदान पूरा, 68 प्रतिशत पड़ें वोट