BJP से नाराज चल रहे नितिन पटेल, हार्दिक ने कहा उनके लिए कांग्रेस से कर सकते हैं बात

हार्दिक पटेल
हार्दिक पटेल। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। 

गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल की नाराजगी के बाद हार्दिक पटेल ने उनकी कांग्रेस से बातचीत का न्यौता दे डाला है। उन्‍होंने कहा कि अगर नितिन पटेल दस विधायकों के साथ बीजेपी छोड़ने के लिए तैयार हैं, तो वो कांग्रेस से उनके लिए बात कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- हार्दिक पटेल का कांग्रेस को अल्‍टीमेटम, तीन नवंबर तक स्‍पष्‍ट करें पाटीदार को कैसे देंगे संवैधानिक आरक्षण

इस सिलसिले में हार्दिक ने कहा कि अगर बीजेपी उनकी इज्जत नहीं करती है तो उन्हें फौरन पार्टी छोड़ देना चाहिए। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार गुजरात में उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल मंत्रालयों के बंटवारे से खुश नहीं हैं।

यह भी पढ़ें- गुजरात के छह केंद्रों पर दोबारा होगा चुनाव, जानें वजह, हार्दिक ने लगाए गंभीर आरोप

वहीं नितिन पटेल वित्त मंत्रालय न मिलने से नाराज हैं। बीते दिनों हुई कैबिनेट की पहली बैठक में भी आने से मना कर दिया था और बाद में सीएम विजय रुपाणी उनको मनाने के लिए घर भी गए। जिसके बाद वह पांच बजे होने वाली बैठक में नौ बजे पहुंचे। हालांकि लोगों की अटकालों की माने तो नितिन पटेल आत्‍म सम्‍मान के ठेस पहुंचाने वाली बात पर इस्‍तीफा दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें- राहुल ने पूछा विकास गुम, क्‍या अब भाषण ही शासन है