लख‍नऊ पहुंचे हार्दिक पटेल ने कहा, राम मंदिर जितना महत्‍वपूर्ण है युवाओं व किसानों का मुद्दा

हार्दिक पटेल लखनऊ
लखनऊ में युवाओं ने कुछ इस तरह से किया हार्दिक पटेल का स्वागत।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। अपनी भाषा शैली के जरिए देश के युवाओं में अलग पहचान बनाने वाले गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल गुरुवार को लखनऊ पहुंचे थे। हार्दिक ने यहां मीडिया से बात करते हुए योगी सरकार के साथ ही मोदी सरकार को भी निशाने पर लिया।

इस दौरान राम मंदिर निर्माण के मसले पर हार्दिक ने कहा कि ये गुमराह करके वोट लेने का जरिए बन गया है। अटल बिहारी वाजपेयी व वर्तमान सरकार के कुल मिलाकर 10 साल के कार्यकाल में राम मंदिर मुद्दे का कोई समाधान नहीं निकला जा सका। राम मंदिर मुद्दे पर जनता को गुमराह करना ठीक नहीं है, इसपर राजनीत बंद होनी चाहिए। साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि राम मंदिर जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही महत्वपूर्ण युवाओं व किसानों का मुद्दा है।

यह भी पढ़ें- हार्दिक ने पूछा गुजरात के सीएम का देश की बहु को बॉर गर्ल कहना ठीक था

अपनी आगे की रणनीति पर बात करते हुए हा‍र्दिक पटेल ने बताया कि अगले दो महीने में हम यूपी में किसानों व युवाओं के मुद्दे पर बाराबंकी, ललितपुर व सीतापुर में जनसभा करेंगे। इसके अलावा लोकसभा चुनाव से पहले वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक महारैली कर जनता को मोदी सरकार की असलियत बताएंगे।

इस दौरान हार्दिक ने अगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना से इंकार करते हुए कहा कि मैं जब भी राजनीति में आऊंगा तो जनता की समस्याओं के समाधान की लिस्ट के साथ आऊंगा।

वहीं उन्‍होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में देश के संस्थान कमजोर हुए हैं। आरबीआइ और सीबीआइ के मुद्दे पर जनता को सवाल पूछने चाहिए। जबकि योगी सरकार पर तंज कसते हुए बोले कि अगर शहरों, जिलों व मंडलों के नाम बदलने से ही विकास होता है तो देश के 125 करोड़ लोगों का नाम बदलकर राम रख दो, रामराज्य आ जाएगा।

यह भी पढ़ें- लिटरेरी फेस्टिवल में पहुंचे कन्‍हैया कुमार पर ABVP कार्यकर्ताओं का हमला, देखें वीडियो

गुजरात में यूपी व बिहार के लोगों पर हुई हिंसा के बारे में पाटीदार नेता ने कहा कि वो उसके बाद पहली बार लखनऊ आएं हैं। जहां किसान एवं युवाओं के संगठन से जुड़े लोगों से मिला। सुबह से लेकर शाम तक सभी का मुझे अपार प्यार मिला है।

यह भी पढ़ें- गुजरात के सीएम को कांग्रेसियों ने लखनऊ में दिखाए काले झंडे, लगाए वापस जाओ के नारे, 12 गिरफ्तार, देखें वीडियो