आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। गुजरात में यूपी, बिहार के लोगों पर हमले और पलायन का विरोध रविवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को झेलना पड़ा। मुख्यमंत्री आवास से कुछ दूरी पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ गुजरात के सीएम के काफिले को काले झंडे दिखाए, बल्कि मुख्यमंत्री वापस जाओ और मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। पुलिस ने कांग्रेस के 12 नेता व कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेते हुए शांतिभंग की धारा के तहत कार्रवाई की है।
रविवार की रात पांच कालीदास मार्ग से कुछ दूरी पर प्रदर्शन देख पुलिसवालों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में हजरतगंज और ट्रैफिक पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काबू में कर वाहनों से हजरतगंज कोतवाली पहुंचाया।
यह भी पढ़ें- गुजरात हिंसा: शिवपाल यादव ने कहा अराजक तत्वों को भाजपा सरकार से मिल रहा खुला समर्थन
यह विरोध-प्रदर्शन उस समय हुआ जब एयरपोर्ट से देर शाम गुजरात के सीएम पांच काली दास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास जा रहे थे। इसी बीच लाल बत्ती चौराहे के पास कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर आ गए और नारेबाजी करते हुए काले झंडे दिखाए।
इंस्पेक्टर हजरतगंज ने बताया कि पकड़े गए लोगों में प्रदेश प्रवक्ता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विशाल राजपूत, प्रभारी युवा कांग्रेस श्रोत गुप्ता, प्रदेश महासचिव अभिषेक सिंह पटेल, प्रदेश सचिव पंकज तिवारी, मेंहदी हसन, शैलेंद्र कुमार दीक्षित, गौरव त्रिपाठी, आसिफ रिजवी, सूर्य प्रकाश सिंह, इरफान हसन, विवेक और अनुशेष शर्मा के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है।