गुजरात हिंसा: शिवपाल यादव ने कहा अराजक तत्वों को भाजपा सरकार से मिल रहा खुला समर्थन

गुजरात हिंसा
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। गुजरात में यूपी बिहार के लोगों के साथ हो रही हिंसा को समाजवादी सेक्‍युलर मोर्चा के संस्‍थाप शिवपाल सिंह यादव ने बेहद दुखद बताते हुए इसकी कड़े शब्‍दों में निंदा की है। इसके अलावा उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है।

शिवपाल यादव ने मंगलवार को कहा कि गुजरात में हाल के दिनों में हुई घटनाएं न सिर्फ बेहद दुखद है, बल्कि संविधान के मूल भावना को ठेस पहुंचाने वाली हैं। वहीं पीएम मोदी व भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष की ओर इशारा करते हुए शिवपाल ने कहा कि गुजरात से जिन यूपी और बिहार के लोगों को पलायन के लिए विवश किया जा रहा है, वही यूपी के लोगों ने गुजरात के लोगों को न सिर्फ सम्मान दिया, अपितु चुनाव जिता कर इस देश के सर्वोच्च पद पर पहुंचाया है।

यह भी पढ़ें- गुजरात में यूपी-बिहार के लोगों के खिलाफ हिंसा जारी, हिंदी में जवाब देने पर कर रहें पिटाई

इसके अलावा भाजपा सरकार पर हमला करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि हमारा यह स्पष्ट मानना है कि इस तरह के अराजक तत्वों को मौजूदा व्यवस्था व भाजपा सरकार से खुला समर्थन मिल रहा है। सबका साथ, सबका विकास के नाम पर सत्ता में आने वाले लोग आज जाति, धर्म, संप्रदाय, भाषायी व प्रांतीय विभाजन को बढ़ावा दे रहे हैं। लोगों के खान-पान, पहनावे और सांस्कृतिक विभिन्नता पर सरकार अघोषित कोड लागू करने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें- गुजरात में हिंदी भाषियों पर हमले को लेकर भड़के कांग्रेसी, फूंका भाजपा सरकार का पुतला, ऐसी घटनाओं को देश के लिए बताया खतरा

सेक्‍युलर मोर्चा प्रमुख ने आगे कहा कि देश को जाति, धर्म व क्षेत्र के नाम पर विभाजित नहीं किया जा सकता। भारत के हर नागरिक को संविधान द्वारा कुछ मौलिक अधिकार प्राप्त हैं, जिसमें साफ शब्दों में लिखा गया है कि हर भारतीय देश के किसी कोने में रह कर अपना जीवन यापन कर सकता है। शिवपाल यादव ने कहा कि आज देश को तोड़ने के बजाय जोड़ने की जरुरत है और हमारा मोर्चा इसी बात की अपील हमेशा करता रहेगा।

यह भी पढ़ें- लखनऊ समेत इन 14 मंडल प्रभारियों के शिवपाल ने ना‍म किए घोषित, सपा के करीबियों को भी दी जिम्‍मेदारी