अब शिवपाल के साथ आयीं छोटी बहू अपर्णा, बोलीं नेता जी के बाद चाचा ही चहेते नेता

अपर्णा यादव
शिवपाल यादव के साथ मंच साझा करती अपर्णा यादव।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का शिवपाल यादव के साथ मंच साझा करने के बाद शनिवार को मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव भी चाचा शिवपाल के साथ नजर आई। अपर्णा राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में न सिर्फ शामिल हुई, बल्कि उन्‍होंने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा (ससेमो) के अध्यक्ष शिवपाल यादव के साथ मंच साझा कर आमजन से ससेमो के साथ आने की अपील भी की।

इस अवसर पर अपर्णा यादव ने कहा कि चाचा जी हमारे चहेते नेता हैं। नेता जी (मुलायम सिंह यादव) के बाद मैंने इन्हीं को सबसे ज्यादा माना है। मैं चाहती हूं कि सेक्युलर मोर्चा आगे बढे़। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि चुनाव में अच्छे लोगों को चुनकर लाइए।

यह भी पढ़ें- सेक्युलर मोर्चा के गठन के बाद पहली बार शिवपाल को आर्शीवाद देते दिखें मुलायम, मंच साझा कर बोले भाई भी करे अन्‍याय तो विरोध करो

वहीं देश की मौजूदा स्थिति पर बोलते हुए अपर्णा यादव ने कहा कि आज भारत में किसान मर रहा है, जवान मर रहा है। अगर हमें अपने बेटों को ऐसे ही शहीद करना है तो इससे अच्छा है कि खड़ा करके उनको गोली मार दें।

यह भी पढ़ें- शिवपाल यादव ने गठित किया समाजवादी सेक्‍युलर मोर्चा, छोटे दलों व सपा से उपेक्षित लोगों को लाएंगे साथ

इस दौरान शिवपाल यादव नें कार्यक्रम में शामिल 24 पार्टियों के राष्ट्रीय अध्‍यक्षों के साथ करीब 50 और पार्टियों के संपर्क में होने का दावा करते हुए कहा कि हमें किसानों, नौजवानों और मुसलमानों के साथ मजदूरों की समस्याओं के लिए लड़ना और परिवर्तन लाना है। शिवपाल ने आगे कहा कि लोगों का बहुत सारी पार्टियों व सरकारों से विश्‍वास उठा है। हम परिवर्तन के लिए लड़ेंगे और इसके लिए ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, हम 2019 में ही परिवर्तन ला सकते हैं। इस दौरान उन्‍होंने माना कि उनका मुकाबला सीधे भारतीय जनता पार्टी से है।

यह भी पढ़ें- मुलायम सिंह के करीबी भगवती सिंह से मिल शिवपाल ने दिया ससेमो का झंडा