बोले आदित्य, बेरोजगारी के दौर में नौकरी देने का वादा पूरा न कर BJP ने युवाओं को दिया है बड़ा धोखा

बेरोजगारी
प्रेसवार्ता के दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव साथ में अन्‍य।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। भाजपा द्वारा हर साल दो करोड़ नौकरियां देने के वादे को लेकर बुधवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। उन्‍होंने कहा कि आज बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है ऐसे में भाजपा ने नौकरियां देने का वादा कर युवाओं के साथ सबसे बड़ा धोखा किया है।

लखनऊ में प्रेसवार्ता कर मीडिया से बात करते हुए आदित्य यादव ने कानून-व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर ध्वस्त हो चुका है। प्रशासन लोगों को सुरक्षा का भरोसा नहीं दिला सका है।

यह भी पढ़ें- अयोध्‍या के हालात पर राज्‍यपाल से मिल शिवपाल ने राष्‍ट्रपति शासन की उठाई मांग, समर्थकों ने राजभवन के बाहर किया प्रदर्शन

उन्‍होंने आगे कहा कि अगामी नौ दिसंबर को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में एक ऐतिहासिक रैली होगी। जिसमें पार्टी युवाओं व किसानों के मुद्दे उठाएगी। हमारी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के बताए रास्ते पर चल रही है। इस रैली के लिए हम उन्हें आमंत्रित करेंगे और अगर वह आना चाहेंगे तो उनका स्वागत है।

यह भी पढ़ें- प्रसपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर शिवपाल ने बनाई चुनावी रणनीति, मुलायम को याद कर कही ये बातें

वहीं इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सपा पर भी निशाना साधने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि आज समाजवाद खो चुका है। हमारी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी समाजवाद को आगे बढ़ाएगी। हमारी पार्टी समाजवाद के मुद्दे को आगे बढ़ाएगी।

यह भी पढ़ें- शिवपाल यादव ने गठित किया समाजवादी सेक्‍युलर मोर्चा, छोटे दलों व सपा से उपेक्षित लोगों को लाएंगे साथ