प्रसपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर शिवपाल ने बनाई चुनावी रणनीति, मुलायम को याद कर कही ये बातें

प्रसपा
बैठक करते शिवपाल यादव साथ में अन्य। (फोटो-आरयू)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। पार्टी के नए कार्यालय में संघर्ष के पुराने साथियों का स्वागत है। पार्टी के गठन के पीछे सपा का समाजवाद व पार्टी के मूल सिद्धांतों से भटकाव ही मुख्य वजह रही है। ये बातें आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के लाल बहादुर शास्‍त्री मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय पर पार्टी के संस्‍थापक शिवपाल सिंह यादव ने एक बैठक को संबोधित करते हुए कही।

शिवपाल ने आगे कहा कि खांटी समाजवादी साथियों की लगातार उपेक्षा से ऐसा राजनीतिक परिदृश्य बन रहा था, जिसमें नई पार्टी का गठन बहुत जरूरी हो गया था। अगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे शिवपाल ने पार्टी के नए पदाधिकारियों का स्‍वागत करते हुए अगली रणनीति पर भी चर्चा की।

यह भी पढ़ें- शिवपाल यादव ने जारी की समाजवादी सेक्‍युलर मोर्चा के 30‍ जिलाध्‍यक्षों की लिस्‍ट, जानें किसे मिली कहां की जिम्‍मेदारी

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अब जमीन पर उन बुनियादी मुद्दों पर काम करेगी जो नौजवानों, किसानों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों के जीवन में बदलाव ला सके। साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रसपा को बूथ स्तर पर 30 नवंबर तक पहुंचना है। इसके अलावा आने वाले दिनों में भाजपा के जनविरोधी नीतिगत निर्णयों का मुखरता से विरोध करने पर भी राय बनी। बैठक के दौरान यह भी निर्णय हुआ कि पदाधिकारियों की आपसी सहमति से पार्टी का स्थापना राष्ट्रीय सम्मलेन किया जाएगा। जिसके लिए जल्द ही स्थान व तिथि का निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- शिवपाल ने जारी की ससेमो के नौ प्रवक्‍ताओं की लिस्‍ट, पहले नंबर पर शारदा प्रताप

इस दौरान शिवपाल अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव को भी नहीं भूले। उन्‍होंने कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) हमारे पथ प्रदर्शक हैं। शिवपाल ने कहा कि अपने सार्वजनिक जीवन में हम सभी ने जो राजनीतिक अनुभव हासिल किया है, सब नेता जी की देन है।

लाठीचार्ज को लेकर योगी सरकार पर भड़के शिवपाल

वहीं आज शिवपाल यादव ने बीटीसी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की घटना की भी निंदा करते हुए योगी सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने की जगह लाठियां बरसा रही है। इसका खामिजाया उन्हें जरूर भुगतना पड़ेगा। जो युवा अपनी समस्याओं को लेकर लखनऊ पहुंच रहे हैं, उन पर लाठीचार्ज करवाया जा रहा है, निहत्थे किसानों पर कुछ दिनों पहले लाठियां बरसाई गईं थी। प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। यह सब बेहद शर्मनाक व चिंताजनक है।

यह भी पढ़ें- सेक्युलर मोर्चा के गठन के बाद पहली बार शिवपाल को आर्शीवाद देते दिखें मुलायम, मंच साझा कर बोले भाई भी करे अन्‍याय तो विरोध करो

बैठक में पूर्व सांसद व विधायक रघुराज सिंह शाक्य, पूर्व विधायक राम नरेश यादव, पूर्व सांसद वीरपाल यादव, पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ल, पूर्व मंत्री शादाब फातिमा, चौधरी रक्षपाल, पार्टी के महासचिव आदित्य यादव व प्रवक्‍ता दीपक मिश्र ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन पार्टी के प्रवक्‍ता अभिषेक सिंह आशू ने किया। इस दौरान प्रसपा के समस्त मंडल प्रभारी, जिला अध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष समेत अन्‍य लोग मौजूद रहें।