आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। समाजवादी पार्टी से किनारा करने के बाद हाल ही में अपनी पार्टी समाजवादी सेक्युलर मोर्चा (ससेमो) बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को अपनी पार्टी के नौ प्रवक्ताओं की पहली लिस्ट जारी की है। मीडिया पैनल में सबसे ऊंचे स्थान पर सपा के पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला को रखा गया है।
बताते चलें कि कभी सपा के कद्दावर विधायकों में शामिल शारदा प्रताप शुक्ला का 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा ने टिकट काट दिया था, जिससे नाराज तत्कालीन सरोजनी नगर से विधायक शारदा प्रताप ने सपा के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया था, जिसके बाद अखिलेश यादव ने उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया था। शारदा प्रताप हमेशा से ही शिवपाल यादव के खासम-खास माने जाते रहे हैं।
यह भी पढ़ें- अखिलेश ने शारदा प्रताप को मंत्रिमंडल से किया बाहर, जाने क्यों
इनके अलावा मीडिया में पार्टी का पक्ष रखने के लिए जारी की गई नौ प्रवक्ताओं की लिस्ट में एकमात्र महिला प्रवक्ता सैयद शादाब फातिमा को दूसरे नंबर पर रखा गया है। वहीं तीसरा स्थान शिवपाल यादव के बेहद करीबी दीपक मिश्र को दिया गया है।
साथ ही नवाब अली अकबर, सुधीर सिंह, प्रोफेसर दिलीप यादव, अभिषेक सिंह आशू, मोहम्मद फरहत रईस खान और अरविंद यादव के नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- प्रदेश प्रवक्ता समेत तीन को सपा कार्यालय में प्रवेश से रोकने पर हंगामा
गौरतलब है कि समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाने के बाद पहली बार मंगलवार को लखनऊ के एक मंच पर पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने अपनी लड़ाई को धर्मयुद्ध करार देते हुए कहा था कि अब वो पीछे हटने वाले नहीं हैं। इस दौरान शिवपाल ने सपा मुखिया व अपने भतीजे अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए महाभारत और रामायण का भी जिक्र किया था।