हार्दिक ने पूछा गुजरात के सीएम का देश की बहु को बॉर गर्ल कहना ठीक था

हार्दिक पटेल
हार्दिक पटेल। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम।

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता मणिशंकर अय्यर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीच कहने पर उठा बवंडर उनके पार्टी से निकाले जाने के बाद भी थमता नजर नहीं आ रहा है। अब गुजरात में मतदान से ठीक पहले आज पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा नेताओं की प्रतिक्रियाओं पर सवाल उठाते हुए उनसे ही एक सवाल किया है।

मणिशंकर के बयान को लेकर हार्दिक पटेल ने ट्विट करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के एक  नेता ने गलत शब्द का इस्तेमाल किया और कांग्रेस ने उसको सस्‍पेंड कर दिया, लेकिन अभी के प्रधानमंत्री जब सीएम (गुजरात) थे तब चुनाव प्रचार में हिंदुस्तान की बहु को बार गर्ल कहते थे क्या वो ठीक था!!!

यह भी पढ़ें- हार्दिक पटेल का कांग्रेस को अल्‍टीमेटम, तीन नवंबर तक स्‍पष्‍ट करें पाटीदार को कैसे देंगे संवैधानिक आरक्षण

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ समेत भाजपा नेताओं के कल दिए गए उस बयान पर भी पाटीदार नेता ने सवाल उठाएं हैं, जिसमें सबने कहा था कि प्रधानमंत्री को नीच कहने का बदला गुजरात की जनता चुनाव में कांग्रेस से लेगी। हार्दिक ने कहा कि आपको कुछ कहा तो जनता बदला लेगी कमाल हैं। और जनता पर आप अत्याचार करते हो तो उसका बदला भी जनता ही लेगी। जय हो जनता राज

सीडी बनाने के चक्‍कर में घोषणा पत्र बनाना भूल गयी भाजपा

अपनी अशलील सीडी वॉयरल होने के मामले में भी आज हार्दिक पटेल ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्‍होंने कल गुजरात विधानसभा के लिए होने वाले मतदान का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि सीडी बनाने के चक्कर में भाजपा घोषणा पत्र बनाना भूल गई, कल वोटिंग हैं। हार्दिक यहीं नहीं रूके उन्‍होंने प्रधानमंत्री पर चुटकी लेते हुए अगला ट्विट किया कि गुजरात में विकास के साथ-साथ चुनावी घोषणा पत्र भी लापता हैं। साहब कोई कुछ भी नहीं कहेगा कृपया आप एक बार चुनावी घोषणा पत्र अपनी शैली में फेंक दीजिए।

यह भी पढ़ें- लिटरेरी फेस्टिवल में पहुंचे कन्‍हैया कुमार पर ABVP कार्यकर्ताओं का हमला, देखें वीडियो

हार्दिक को भी याद आएं राम

अयोध्‍या में राम मंदिर मुद्दा जोरों से उत्‍तर प्रदेश में चल रहा है। भाजपा, कांग्रेस, सपा समेत तमाम पार्टियों के बाद आज गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को भी भगवान राम याद आ ही गए। हार्दिक ने एक घटना के बारे में सोशल मीडिया पर कहा कि अभी सूरत में आयोजित मोरारी बापू की राम कथा में जा रहा था, लेकिन पुलिस ने रोका और कहा की आचार संहिता लागू हैं। आप नहीं जा सकते, धर्म में भी अब आचार संहिता लगती हैं। राम राम…