भाजपा में शामिल हो हार्दिक पटेल ने नरेंद्र मोदी को बताया देश का गौरव

भाजपा में हार्दिक पटेल
भाजपा में शामिल होते हार्दिक पटेल।

आरयू वेब टीम। कांग्रेस के पूर्व नेता और कभी बीजेपी के धुर आलोचक रहे हार्दिक पटेल गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए। हार्दिक पटेल अहमदाबाद में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए। भाजपा में शामिल होने के बाद हार्दिक पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का गौरव बताया।

हार्दिक पटेल ने कहा, ”राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित के इस भगिरथ कार्य में आगे बढ़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो राष्ट्र सेवा का काम चल रहा है, उसमें छोटा सा सिपाही बनकर काम करने के लिए नए अध्याय की शुरूआत कर रहा हूं।”

हार्दिक ने कहा, ”आजतक मैंने पद के लालच में कहीं भी किसी भी प्रकार की मांग नहीं रखी। कांग्रेस को भी मैंने काम मांगते हुए छोड़ा और भाजपा में भी मैं काम करने की परिभाषा के साथ जुड़ रहा हूं। स्थान की चिंता कमजोर लोग करते हैं, मजबूत लोग कभी भी स्थान की चिंता नहीं करते हैं।”

गौरतलब है कि गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए राज्य कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने 18 मई को पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। हार्दिक पटेल ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस को गुजरात में कोई दिलचस्पी नहीं है, वह सिर्फ नीतियों और कार्यक्रमों का विरोध कर रही है।

यह भी पढ़ें- दो जून को भाजपा में शामिल होंगे हार्दिक पटेल, दी जानकारी

साथ ही कहा कि पार्टी ऐसा विकल्प नहीं बन रही है, जिसकी लोग तलाश कर रहे हैं। पार्टी राष्ट्रहित में और समाज के लिए कार्य करने में विफल रही। दरअसल हार्दिक पटेल 2019 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे और बाद में उन्हें राज्य इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। गुजरात में अगले कुछ ही महीनों में चुनाव होने वाले हैं।

यह भी पढ़ें- हार्दिक पटेल का आरोप, हमेशा हिंदू धर्म की आस्था को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती है कांग्रेस