दर्दनाक: गुजरात के COVID अस्पताल में लगी आग, जिंदा जलकर पांच मरीजों की मौत, एक की हालत गंभीर

अस्पताल में लगी आग
आग के बाद अस्पताल की स्थिति।

आरयू वेब टीम। गुजरात के राजकोट जिले के एक कोविड अस्पताल में आग लग गई। हादसे में पांच कोरोना मरीजों की जलकर मौत हो गई, जबकि एक मरीज की हालत गंभीर है। आग लगने की वजह मशीनरी में शॉर्टसर्किट माना जा रहा है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार शहर के आनंद बंगला चौराहे के पास उदय शिवानंद कोविड अस्पताल के आइसीयू वार्ड में देर रात एक से दो बजे के बीच आग लगी। घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव का काम शुरू किया। हॉस्पिटल में 33 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा था। पुलिस ने बचाए गए मरीजों को दूसरे कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। मरने वालों की पहचान राम सिंह भाई, नितिन भाई बदानी, रसिकलाल अग्रावत, संजय राठौर और केशु भाई अकबरी के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें- गैस वेल्डिंग की चिंगारी से लगी पेंट की दुकान में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि दूसरी मंजिल पर बने आईसीयू वार्ड में अचानक धुंए का गुबार उठने लगा। डॉक्टरों समेत सभी मेडिकल कर्मियों में भगदड़ मच गई। खिड़कियों के शीशे तोड़कर मरीजों को बचाया गया।

प्रधानमंत्री ने शोक जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘राजकोट के अस्पताल में आग से जान गंवाने वालों लिए दुखी हूं। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्दी ठीक होने की ईश्वर से कामना करता हूं। प्रशा प्रभावितों तक जल्द मदद पहुंचाने की’

इससे पहले छह अगस्त को अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके के श्रेय अस्पताल की चौथी मंजिल पर आग लगी थी, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में पांच पुरुष और तीन महिलाएं थीं।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: दिवाली पर घर लौट रहे युवक की ट्रैक्टर से टकराकर बाइक में लगी आग, जिंदा जला