ग्रामीणों को घायल करने के बाद पीलीभीत में पकड़ी गई बाघिन पहुंची लखनऊ चिड़ियाघर, डॉक्‍टर कर रहें इलाज

लखनऊ चिड़ियाघर
लखनऊ चिड़ियाघर में पीलीभीत से लाई गयी बाघिन।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। रविवार को पीलीभीत में पकड़े गई बाघिन को आज लखनऊ स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में पहुंचा दिया गया है। देर रात टाइगर रिजर्व के एफडी व डीडी सहित डॉक्‍टरों की एक टीम अपनी देख-रेख में बाघिन को लेकर लखनऊ चिड़ियाघर पहुंची थी। फिलहाल लखनऊ के जू में बाघिन का इलाज शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें- DGP ऑफिस के पास फिर निकला मगरमच्‍छ, लोगों में दहशत, देखें तस्‍वीरें

प्राणी उद्यान के निदेशक आरके सिंह ने बताया कि पीलीभीत वन प्रभाग से रेस्क्यू कर लायी गयी बाघिन की उम्र अधिक होने के चलते उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। जिस वजह से बाघिन को प्राणी उद्यान के वन्यजीव चिकित्सालय में रखा गया है। यहां डॉक्‍टरों की टीम 24 घंटे बाघिन की देखभाल एवं निगरानी चिकित्सकों एवं कीपरों द्वारा की जा रही है। बाघिन का इलाज वन्यजीव चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में आतंक का पर्याय बना तेंदुआ तीसरे दिन मारा गया, हमले में इंस्‍पेक्‍टर भी घायल, देखें वीडियो

बताते चलें कि शनिवार को टाइगर रिजर्व की दियोरिया रेंज के जंगल से निकलकर बाघिन रिहायशी इलाके में पहुंच गयी थी। जिसके बाद बाघिन ने खजुरिया के पचपेड़ा गांव में खेत में काम कर रहे दो किसानों पर हमला कर उन्‍हें घायल कर दिया था। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया था।

यह भी पढ़ें- वन विभाग की लापरवाही ने ले ली दुर्लभ डॉल्फिन की जान, देखें वीडियो

बाघिन के इस तरह से जंगल से बाहर निकलने और ग्रामीणों पर हमले की जानकारी मिलने पर पहुचीं अफसरों की टीम ने इलाके को जाल से घेरने के बाद रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चलाकर बाघिन को बेहोश करने के बाद पकड़ा था। निर्देश मिलने पर रविवार की देर रात अधिकारी बाघिन को लखनऊ जू के हवाले करने के लिए पीलीभीत से लेकर निकले थे।

यह भी पढ़ें- राजधानी में दूसरे दिन ऐसे पकड़ा गया तेंदुआ, देखें वीडियो